जेठालाल के गोदाम में चूहे से बचती नजर आईं बबिता जी, चीखती चिल्लाती दिखीं मिसेज अय्यर



<div dir="auto" style="text-align: justify;">तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों को हंसाता गुदगुदाता मस्ती भरे एपिसोड दिखाता आ रहा है. जेठालाल से लेकर तारक मेहता तक बबीता जी से लेकर दयाबेन तक शो का हर किरदार लोगों को खूब एंटरटेन करता है. एक ऐसे ही एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बबीता जी चूहे से बचती- बचाती, चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं. टीवी के सबसे पुराने और सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा सीरियल बन चुका है, जिसका हर किरदार लोगों के दिलों पर राज करता है. हमने सोचा क्यों ना आपको इस शो के स्पेशल एपिसोड के कुछ स्पेशल क्लिप दिखाए जाए.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">ऐसे ही एक एपिसोड की याद आपको फिर एक बार दिलाते हैं. याद है जब बबीता जी जेठालाल के गोडाउन में उनसे मिलने के लिए पहुंची थी, तो उस वक्त जेठालाल के गोडाउन में चूहे ने आतंक मचाया हुआ था. ऐसे में बबीता जी जेठा जी की तलाश में एंट्री लेती है तो वह भी इस चूहे के आतंक को देख चीखती चिल्लाती नजर आती हैं.</div>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/WsBBhzfkqUY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">दरअसल इस एपिसोड में बाघा और जेठालाल गाना गाते हुए चूहे पकड़ने का जश्न बना ही रहे थे, कि जोश में आए बाघा ने चूहेदानी का दरवाजा खोल डाला और चूहा वहां से भागकर फिर एक बार गोडाउन में छुप गया. ऐसे में चूहे का नाम सुनते ही बबीता जी चिल्लाती हुई जेठा जी के पीछे छुप जाती हैं. ऐसे में बबीता जी जेठालाल से पूछती है कि क्या जेठा जी आपके गोदाम में चूहे हैं, ऐसे में बबीता जी की के इस सवाल का जेठालाल ने जवाब देते हुए कहा – सिर्फ एक है. ऐसे में जेठालाल को बबीता जी समझाते हुए कहती हैं कि यह चूहा आपके गोदाम में काफी नुकसान कर सकता है. सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है . तो हमने सोचा क्यों ना आप को भी इस क्लिप से रूबरू करवा दिया जाए.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto">
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="फोन में किसको देख मुस्कुरा रही हैं रानी चटर्जी, फैंस से पूछा एक्ट्रेस ने सवाल, कहा- बूझो तो जानू" href="https://www.abplive.com/entertainment/rani-chatterjee-shares-happy-pictures-from-gym-2095220" target="">फोन में किसको देख मुस्कुरा रही हैं रानी चटर्जी, फैंस से पूछा एक्ट्रेस ने सवाल, कहा- बूझो तो जानू</a></strong></p>
</div>

image Source

Enable Notifications OK No thanks