Chip संकट की मार से जूझ रहे वाहन उद्योग के लिए बुरी खबर, कारों की बिक्री में फिर बड़ी गिरावट


नई दिल्ली. देश का वाहन उद्योग सेमीकंडक्टर (चिप) की कमी के संकट से लगातार जूझ रहा है. इसका असर वाहनों के उत्पादन और बिक्री पर देखने को मिल रहा है. इस संकट की वजह से कारों की बिक्री में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है. द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का कहना है कि इस साल जनवरी में भी यात्री वाहनों की बिक्री घट (Passenger Vehicle Sales Down) गई है.

फाडा के मुताबिक, यात्री वाहनों की बिक्री की गिरावट का सिलसिला जारी है. इस साल जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी घट गई. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 2,58,329 यात्री वाहन ही बिके. यह आंकड़ा जनवरी 2021 में बिके 2,87,424 यात्री वाहनों से 10.12 फीसदी कम है.

ये भी पढ़ें- जल्द सस्ता हो सकता है हवाई सफर, सरकार ने दिया संकेत, जानें क्या है तैयारी

दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट
फाडा ने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 13.44 फीसदी घटकर 10,17,785 इकाई रह गई. जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 11,75,832 यूनिट था. इसी तरह, ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने 55,421 इकाई रही, जो जनवरी 2021 में 61,485 इकाइयों की बिक्री की तुलना में 9.86 फीसदी कम है.

ये भी पढ़ें- Home और Auto लोन लेने वालों को राहत, नहीं बढ़ेगा EMI का बोझ, जानें डिटेल्स

इन वाहनों की बिक्री में तेजी
उधर, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 20.52 फीसदी की वृद्धि के साथ 67,763 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 56,227 इकाई थी. इसके अलावा, तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री भी 29.8 फीसदी बढ़कर 40,449 इकाई हो गई. जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 31,162 यूनिट था.

ये भी पढ़ें- Car Loan : नई कार खरीदना चाहते हैं तो इन बैंकों में मिल रहा सस्ता लोन, जानें पूरी डिटेल्स

खुदरा बिक्री में धीरे-धीरे सुधार
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि अच्छी मांग के बावजूद यात्री वाहनों को सेमीकंडक्टर की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसके कारण सभी कारों की सूची को बनाए रखना मुश्किल हो रहा है. कीमतों में वृद्धि और ओमिक्रॉन लहर के साथ ग्रामीण संकट के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. हालांकि, ओमिक्रॉन का प्रकोप कमजोर होने के साथ खुदरा बिक्री में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

image Source

Enable Notifications OK No thanks