सावधान! The Kashmir Files फिल्‍म के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, हो सकता है आपका खाता खाली


नई दिल्‍ली. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (the Kashmir files) को लेकर काफी उत्‍सुकता है. बॉक्‍स ऑफिस पर भी यह फिल्‍म अच्‍छा कारोबार कर रही है. लोगों की इस फिल्‍म में रुचि को ठगों ने अब धोखाधड़ी करने का नया औजार बनाया है. वे ई-मेल, सोशल मीडिया साइट्स और एसएमएस के माध्‍यक से लिंक भेजकर लोगों को फ्री में फिल्म देखने  का लालच देते हैं. लोग जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते हैं साइबर अपराधी (cyber criminals) उनका मोबाइल हैक कर लेते हैं जिसके बाद उनका अकाउंट खाली कर देते हैं.

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में ऐसा ही मामला पुलिस के पास पहुंचा है. वहीं कुछ और जगहों पर भी लोग सोशल मीडिया पर द कश्‍मीर फाइल्‍स के लिंक से बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाने की बात कह रहे हैं. नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने ट्वीट कर लोगों सावधान रहने को कहा है. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा- ‘सतर्क रहे हैकर्स कश्मीरी फाइल्स का लिंक भेज कर आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं और इस मैसेज को आगे भेजे और सावधान करने में लोगों का सहयोग करे.’

ये भी पढ़ें :   राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का शेयर Titan पहुंचा अपने ऑल टाइम हाई पर, अभी और बढ़ेगा!

अनजान व्‍यक्ति द्वारा भेजे लिंक पर न करें क्लिक

the Kashmir files, cyber criminals, cyber crime, the Kashmir files fraud, द कश्‍मीर फाइल्‍स, द कश्‍मीर फाइल्‍स के नाम पर धोखाधड़ी

अगर आपके मोबाइल पर भी द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने के लिए कोई लिंक आया है तो उस पर क्लिक न करें.

पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है कि किसी तरह के लिंक को अपने मोबाइल, लैपटॉप पर क्लिक न करे. एडिशनल डिप्टी कमिशनर (नोएडा) रणविजय सिंह के मुताबिक पुलिस को पता चला है कि साइबर धोखाधड़ी नई रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का लिंक शेयर करने के बहाने वॉट्सऐप पर इस तरह के मैलवेयर भेज सकती है. एडीसीपी ने बताया कि हाल के दिनों में लिंक भेजकर कई साइबर जालसाजी की वारदात हुई है. इसी दौरान कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके पास कश्मीर फाइल्स मूवी के नाम पर लिंक भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :   राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में आज है तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने दी बाय रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस

ऐसे बचें ठगी से

किसी तरह के अज्ञात लिंक को क्लिक नहीं करें.

किसी भी अज्ञात शख्स के फोन आने पर कोई भी जानकारी शेयर नहीं करें.

किसी को भी खाता संख्या, ओटीपी और पिन नंबर आदि बिल्कुल नहीं बताएं.

अपने जीमेल, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि का पासवर्ड बदलते रहें.

Tags: Cyber Crime, The Kashmir Files

image Source

Enable Notifications OK No thanks