भारती सिंह ने हर्ष को बताया ‘नर्स’, प्रेग्नेंसी में देर रात खाने की इच्छा को लेकर कही ये बात


Bharti Singh Interview: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की जोड़ी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa) की मस्ती और कॉमेडी को लोग बेहद पसंद करते हैं. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी टीवी की इस प्यारी जोड़ी ने साल 2021 दिसबंर को अपने प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) सात महीने प्रेग्नेंट होने के बावजदू हर दिन शूट के लिए जाती हैं. कॉमेडियन का कहना है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हैं. भारती (Bharti Singh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्रेग्नेंसी के अनुभव को भी शेयर किया है. 

भारती सिंह (Bharti Singh Interview) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से उनके पति ख्याल रखते हैं. भारती सिंह (Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa) ने बताया, ‘हर्ष मेरी नर्स की तरह है जो मेरे लिए पानी गर्म करता है और पीठ में दर्द होने पर उसे दबाता है. जब रात में छोले भठूरे या पनीर खाने का मन होता है तो हर्ष फूड एप्स पर सर्च करता है तो खाना घर तक पहुंचा दे.’ भारती (Bharti Singh Pregnancy) ने प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली क्रेविंग्स को लेकर कहा, ‘उन्हें कभी पनीर या दूध का शौक नहीं रहा है लेकिन इन दिनों उन्हें यह सब आधी रात को खाने का मन करता है.’ 


भारती सिंह (Bharti Singh Interview on Pregnancy) एक अन्य इंटरव्यू के दौरान बताया था, वह बच्चे के पैदा होने से पहले अपना सारा काम निपटा लेना चाहती हैं, जिससे बच्चे के आने के बाद सारा टाइम उसे दिया जा सके. भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया था, वह नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं, इसलिए वह योगा और एक्सरसाइज भी करती हैं. भारती (Bharti Singh) ने इंटरव्यू में बताया था उन्हें ऑपरेशन से डर लगता है.  

Watch: ‘गंगूबाई’ बनकर Alia Bhatt को टक्कर दे रही हैं Urfi Javed, पहचानना होगा मुश्किल 

Ajay Devgn Drishyam 2 : अजय देवगन ने ‘दृश्यम 2’ की दिखाई झलक, क्या अपने परिवार को फिर से बचा पाएगा विजय ?



image Source

Enable Notifications OK No thanks