बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई ‘भूल भुलैया 2’, मंगलवार को 19वें दिन भी करोड़ों में कमाई


‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्‍म ने 19 दिनों में 156.76 करोड़ रुपये का बिजनस (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) कर लिया है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी इस फिल्‍म ने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अनीस बज्‍मी के डायरेक्‍शन में बनी यह हॉरर-कॉमेडी अपने तीसरे हफ्ते में है। फिल्‍म की कमाई की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन यह अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ (Samrat Prithviraj) से सीधी टक्‍कर के बावजूद फिल्‍म की कमाई पर बहुत ज्‍यादा असर नहीं पड़ा है।

बॉलिवुड फिल्‍मों की बात करें तो साल 2019 में ‘तान्‍हाजी- द अनसंग हीरो’ और 2021 में ‘सूर्यवंशी’ के बाद 2022 में यह बॉलिवुड की पहली ऑरिजनल ब्‍लॉकबस्‍टर है। हालांकि, टिकट ख‍िड़की पर हिंदी फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने भी बंपर कमाई की थी। लेकिन उस फिल्‍म का बिजनस ऑर्गेनिक यानी कि फिल्‍मों की तरह नहीं था। ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की शुरुआत तो कम कमाई के साथ हुई थी, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी और उसके बाद मचे बवाल के कारण फिल्‍म की कमाई अचानक से बढ़ गई। जबकि ‘भूल भुलैया 2’ या उससे पहले ‘सूर्यवंशी’ और ‘तान्‍हाजी’ की कमाई दर्शकों की पसंद-नापसंद के हिसाब से बढ़ी और घटी थी।

156 करोड़ कमाकर कैसे ब्‍लॉकबस्‍टर बन गई ‘भूल भुलैया 2’
टिकट ख‍िड़की पर 156.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ही ‘भूल भुलैया 2’ ब्‍लॉकबस्‍टर बन गई। ऐसा क्‍यों है ये भी समझ लीजिए। इसका सीधा मतलब है बजट और कमाई। जी हां, यह फिल्‍म करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। ऐसे में बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई दोगुनी के बराबर हो चुकी है। जबकि ‘सूर्यवंशी’ से लेकर ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और ’83’ जैसी फिल्‍मों का बजट ज्‍यादा था। ऐसे में 100 करोड़ से अध‍िक की कमाई के बावजूद इन फिल्‍मों को घाटे से उबरने के लिए सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी राइट्स का सहारा लेना पड़ा था।

175 करोड़ रुपये से अध‍िक की होग कमाई
‘भूल भुलैया 2’ के फुटफॉल की बात करें यानी कितने दर्शक फिल्‍म देखने पहुंचे तो यह ‘सूर्यवंशी’ के करीब है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ‘सूर्यवंशी’ ने लाइफटाइम 195 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ की रफ्तार उससे थोड़ी कम हो चली है। ऐसे में यह फिल्‍म लाइफटाइम 175 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई तो जरूर कर लेगी।

‘भूल भुलैया 2’ की कमाई का ब्‍योरा:
पहला हफ्ता – 90.78 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 49.23 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 2.75 करोड़ रुपये
शनिवार – 4.50 करोड़ रुपये
रविवार – 5.50 करोड़ रुपये
सोमवार – 2.00 करोड़ रुपये
मंगलवार – 2 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 156.76 करोड़ रुपये

image Source

Enable Notifications OK No thanks