Bihar Board 10th Result 2022: जल्द खत्म होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार, biharboardonline.bihar.gov.in पर देख पाएंगे नतीजे


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2022) आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) मार्च के अंत में या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर चुका है। रिजल्ट अब तक आ चुका होता, लेकिन 24 मार्च को गणित की परीक्षा मोतिहारी जिले में दोबारा होनी है और यही कारण है कि इसमें समय लग रहा है। दरअसल मोतिहारी जिले में कथित तौर पर गणित का पेपर लीक हो गया था।

राज्य के 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को मैट्रिक के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) का इंतजार है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करना होगा।

बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 14 फरवरी 2022 के बीच किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों सुबह 9.30 से 12.45 और दोपहर 1.45 से 5 बजे के बीच हुई थी। बता दें कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किया गया था और इस साल कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है।

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट?
पिछले साल कोरोना महामारी के संकट के बावजूद भी बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कर सबसे पहले रिजल्ट जारी किया था। पिछले साल 78.17 फीसदी छात्र पास हुए थे। लगभग 17 लाख (16.84 लाख) छात्रों ने बिहार में हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। इनमें 837803 छात्राएं और 846663 छात्र शामिल हुए थे। फर्स्ट डिविजन से 4,13,087 छात्र, सेकेंड डिविजन से 5,00,615 और थर्ड डिविजन से 3,78,980 छात्र पास हुए। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया था।

Study In Australia जानें वे 7 रोचक कारण जो ऑस्ट्रेलिया को बना रहे हैं टॉप स्‍टडी डेस्टिनेशन NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks