Bitcoin, Ether ने मामूली नुकसान के साथ की जून की शुरुआत, स्‍टेबलकॉइंस ने दिखाया ‘दम’


पिछले महीने मार्केट में मुश्किल दिनों का सामना करने के बाद जून में क्रिप्‍टोकरेंसीज ने कुछ फायदे और कुछ नुकसान के साथ शुरुआत की है। 1 जून को दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने नेशनल और इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर मामूली नुकसान के साथ शुरुआत की। CoinSwitch Kuber के अनुसार, 0.25 फीसदी की मामूली गिरावट के बाद BTC का मूल्य 33,234 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) पर है। CoinMarketCap और Binance जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसमें एक फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई, जिससे इसकी वैल्‍यू 31,432 डॉलर (लगभग 24 लाख रुपये) पर पहुंच गई। 

बिटकॉइन की राह पर चलते हुए दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) ने भी कीमतों में छोटी सी गिरावट दर्ज की। गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ETH 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2,029 डॉलर (करीब 1.5 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है।

ज्‍यादातर ऑल्‍टकॉइंस ने जून महीने की शुरुआत छोटे नुकसान के साथ ही की है। इनमें Solana, Polkadot, Avalanche और Polygon शामिल हैं। मीम कॉइंस के रूप में पॉपुलर डॉजकॉइन (DOGE) भी कोई जादू नहीं दिखा पाई, जबकि इसके बड़े समर्थक अरबपति एलन मस्‍क ने ऐलान किया था कि स्पेसएक्स मर्च के लिए DOGE पेमेंट को शुरू किया जाएगा। शीबा इनु के लिए पिछला कुछ वक्‍त अच्‍छा नहीं रहा है। जून की शुरुआत भी उसके लिए बेहतर नहीं रही। कल यह खबर सामने आई थी कि शीबा इनु के क्रिएटर ने अपने सभी ब्‍लॉग और ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। बुधवार को इसका असर दिखाई दिया और यह क्रिप्‍टाेकरेंसी घाटे से जूझती दिखी।  

इस बीच Tether, USD Coin जैसे स्‍टेबल कॉइंस ने बढ़त को बनाए रखा। Binance Coin, Cardano, और Ripple की कीमतों में भी तेजी दिखाई दी। 

वहीं, इंडस्‍ट्री पर नजर रखने वाले लोग बिटकॉइन में आई मामूली गिरावट को चिंता के रूप में नहीं देखते। इंडियन क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने गैजेट्स 360 को बताया कि गंभीर खरीदार वापस इसकी ओर लौट रहे हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इसमें मूल्‍य वृद्धि की संभावना दिखाई दे रही है। एक्‍सपर्ट, लंबी समय में इसके विकास को लेकर आशावान बने हुए हैं। 

CoinMarketCap के अनुसार, फ‍िलहाल ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.30 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 100,99,574 करोड़ रुपये) पर है। 30 मई तक यह आंकड़ा 1.25 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 97,50,067 करोड़ रुपये) था।
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks