Budget 2022: क्रिप्टोकरेंसी की आय पर देना होगा 30 फीसदी टैक्स- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


Budget 2022: डिजिटल करेंसी के कारोबार को लेकर चल रही ऊहापोह की स्थिति को साफ करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्कीम फॉर टैक्सेशन ऑन वर्चुअल एसेट्स का ऐलान किया. वर्चुअल एस्टेट पर टैक्स की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वर्चुअल डिजिटल एसेट से होने वाली किसी भी प्रकार की आमदनी पर 30 प्रतिशत का कर लगाया जाएगा. उन्होंने वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी की दर से टीडीएस काटने की भी बात कही.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. इस दौरान कई अहम घोषणाएं (Nirmala Sitharaman Live Speech in Hindi) की गईं. हालांकि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इनकम टैक्‍स स्‍लैब को में किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है. बजट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी जारी करेगा. यह ब्‍लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी तरह के वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर या बिक्री पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.

– वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्ति के ट्रांसफर से हुई आमदनी पर देना होगा 30 फीसदी टैक्स
– वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्ति को उपहार के रूप में पाने वाले भी लगेगा टैक्स

image Source

Enable Notifications OK No thanks