सिर्फ 10,000 की EMI पर खरीदें Maruti Suzuki Baleno का नया मॉडल, ये है तरीका


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो (Baleno) का नया 2022 मॉडल लॉन्च कर दिया है. नई बलेनो में कई ऐसे फीचर्स मिलने जा रहे हैं, जिसे Maruti Suzuki ने पहली बार किसी कार के लिए इस्तेमाल किया है.

2022 Maruti new Baleno की कीमत 6.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाली Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz को कड़ी टक्कर देगी. इसे कंपनी के प्रीमियम कार शोरूम नेक्सा (NEXA) पर या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 हजार में बुक करा सकते हैं. एक सप्ताह बाद इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

मिलेगा बेहतरीन माइलेज

नई मारुति सुजुकी बलेनो में पुराने मॉडल जैसा ही इंजन है. 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल मोटर 6,000 आरपीएम पर 89 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है. इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन (AGS) के साथ उपलब्ध है. इसका मैनुअल वैरिएंट 22.35 और ऑटोमैटिक वेरिएंट 22.94 Kmpl का माइलेज देता है.

पहली बार मिलेंग इतने फीचर्स

नई बलेनो को नई जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसके अलावा इसमें nine-inch HD touchscreen display, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360 View camera और ऐपल कार प्ले समेत 40 से ज्याद कनेक्टिविटी फीचर्म मिलेंगे. इनमें से कुछ फीचर्स का मारुति सुजुकी की किसी भी कार में पहली बार इस्तेमाल किया गया है. यानी इस बजट सेगमेंट इतने फीचर्स पहली बार मिलने जा रहे हैं.

6 कलर ऑप्शन में आएगी कार

Maruti ने इसे 6 कलर ऑप्शन NEXA Blue, Luxe Beige, Pearl Arctic White, Splendid Silver, Opulent Red और Grandeur Grey में पेश किया है. इसमें सेफ्टी के लिहाज से 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल समेत ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. 2022 Maruti new Baleno में सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप और अलॉय व्हील्स की ब्रांडिंग के साथ व्यापक फ्रंट ग्रिल है.

इस तरह बनेगी EMI

2022 Baleno को आप सिर्फ 10 हजार रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकेंगे. cardekho वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप इस कार के बेस मॉडल के लिए 2.40 लाख रुपये डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको 5 साल के लिए 10 हजार रुपए की EMI पर ये कार मिल जाएगी. इस कैल्क्यूलेशन में 9.8 % की दर से लोन ब्याज जोड़ा गया है. अगर आप हर रोज सिर्फ 20 km चलाते हैं तो इसकी मंथली फ्यूल कॉस्ट 1,987 रुपये आएगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Discounts Offers, Maruti Suzuki Baleno

image Source

Enable Notifications OK No thanks