CBSE Term 1 Result 2021: आज नहीं आएगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने दी जानकारी


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा था कि 16 फरवरी को टर्म 1 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने आज रिजल्ट जारी होने की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को रिजल्ट घोषित नहीं होगा।

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना स्कूल नंबर और रोल नंबर सबमिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE Term 1 Result 2022 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।

यह भी पढ़ें: SSC CGL 2019 Result: ssc.nic.in पर जल्द जारी होंगे एसएससी सीजीएल 2019 रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2022 से किया जाएगा। 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट (CBSE Term 2 Exam Datesheet) जल्द ही जारी जारी की जाएगी। परीक्षा की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी।

Source link

Enable Notifications OK No thanks