CBSE Term 2 Exams: सीबीएसई आज कक्षा 10वीं के लिए अंग्रेजी विषय का पेपर होगा, 10 बजे तक ही मिलेगी एंट्री


सार

CBSE Term 2 Exams: आज सीबीएसई 10वीं कक्षा का मुख्य विषयों में शामिल अंग्रेजी (भाषा व साहित्य) का पेपर होगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक किया जाएगा, लेकिन छात्रों को सिर्फ 10 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।

ख़बर सुनें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के टर्म-2 की परीक्षाएं  मंगलवार से शुरू हो गईं। आज यानी बुधवार, 27 अप्रैल को सीबीएसई 10वीं कक्षा का मुख्य विषयों में शामिल अंग्रेजी (भाषा व साहित्य) का पेपर होगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक किया जाएगा, लेकिन छात्रों को सिर्फ 10 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।

परीक्षा के दौरान छात्र अपने साथ सिर्फ पानी की बोतल व पेन और पेंसिल ले जा सकते हैं। इस संबंध में नई दिल्ली स्थित केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि बुधवार को अंग्रेजी का पेपर होने की वजह से स्कूल प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। बोर्ड के दिशा-निर्देश अनुसार प्रत्येक कक्षा में सिर्फ 18 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की  गई है।
 

पहले दिन केंद्रों पर कम रही परीक्षार्थियों की संख्या

सीबीएसई एडुकेटर और एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रंजीत सिंह ने बताया कि मुख्य विषयों की परीक्षाएं न होने के कारण पहले दिन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या कम रही। कक्षा 10वीं के लिए बुधवार को अंग्रेजी का पेपर है। वहीं, 12वीं की दो मई को हिंदी के पेपर के साथ मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत प्रत्येक कमरे में शारीरिक दूरी के साथ 18 बच्चों को बैठाने की अनुमति है। 

10 बजे के बाद नहीं मिला प्रवेश

बोर्ड की ओर से सख्त हिदायत थी कि परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 बजे के बाद किसी बच्चे को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से बच्चों को प्रवेश मिलना शुरू हो गया था, जो कि 9:45 तक जारी रहा। हालांकि, कई बच्चे ऐसे भी रहे जो 10 बजे के करीब स्कूलों में पहुंचे थे। ऐसे बच्चों को चेतावनी देते हुए परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। प्रवेश देने से पहले बच्चों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर अभिभावकों के हस्ताक्षर को भी जांचा गया। 
 

विस्तार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के टर्म-2 की परीक्षाएं  मंगलवार से शुरू हो गईं। आज यानी बुधवार, 27 अप्रैल को सीबीएसई 10वीं कक्षा का मुख्य विषयों में शामिल अंग्रेजी (भाषा व साहित्य) का पेपर होगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक किया जाएगा, लेकिन छात्रों को सिर्फ 10 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks