मुख्यमंत्री गहलोत बोले: देश का माहौल बिगाड़ सकती है द कश्मीर फाइल्स, हिंदू-मुस्लिम के बीच की खाई और बढ़ेगी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 17 Mar 2022 09:22 PM IST

सार

उन्होंने कहा कि तत्कालीन परिस्थितियों में क्या हालात थे, उस पर वर्तमान में विवेचना को उचित नहीं कहा जा सकता। उस समय कश्मीर से पंडितों का जो पलायन हुआ उसका दर्द सभी देशवासियों को हुआ, चाहे वह किसी भी धर्म के हों।

ख़बर सुनें

द कश्मीर फाइल्स को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर किसी बहस-मुबाहिसा की आवश्यकता नहीं है। मीडिया और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जो जो डिबेट हो रही है, उससे भाईचारे और सद्भाव का माहौल बिगड़ता है। मीडिया को भी इससे बचना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि तत्कालीन परिस्थितियों में क्या हालात थे, उस पर वर्तमान में विवेचना को उचित नहीं कहा जा सकता। उस समय कश्मीर से पंडितों का जो पलायन हुआ उसका दर्द सभी देशवासियों को हुआ, चाहे वह किसी भी धर्म के हों। फिल्म के नाम पर जो माहौल बनाया जा रहा है, उससे हिंदू-मुस्लिम सहित विभिन्न धर्मों के बीच खाई और बढ़ेगी, जो किसी भी प्रकार से देशहित में नहीं है।
 

कांग्रेस विधायक ने की थी टैक्स फ्री करने मांग 
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था जिस तरह से कश्मीर में पंडितों के साथ अत्याचार होता आया है उसे ही इस फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा था कि फिल्म के राज्य में टैक्स फ्री करें।  

विस्तार

द कश्मीर फाइल्स को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर किसी बहस-मुबाहिसा की आवश्यकता नहीं है। मीडिया और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जो जो डिबेट हो रही है, उससे भाईचारे और सद्भाव का माहौल बिगड़ता है। मीडिया को भी इससे बचना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि तत्कालीन परिस्थितियों में क्या हालात थे, उस पर वर्तमान में विवेचना को उचित नहीं कहा जा सकता। उस समय कश्मीर से पंडितों का जो पलायन हुआ उसका दर्द सभी देशवासियों को हुआ, चाहे वह किसी भी धर्म के हों। फिल्म के नाम पर जो माहौल बनाया जा रहा है, उससे हिंदू-मुस्लिम सहित विभिन्न धर्मों के बीच खाई और बढ़ेगी, जो किसी भी प्रकार से देशहित में नहीं है।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks