चंपावत सीट से ताल ठोकेंगे सीएम धामी? : 23 को उत्तराखंड आ सकते हैं बीएल संतोष, खास मुद्दों पर होगा मंथन


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 19 Apr 2022 11:31 AM IST

सार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच अब भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के उत्तराखंड आने की खबर से चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया है। 

ख़बर सुनें

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 23 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ सकते हैं। उन्हें चार अप्रैल को आना था, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गया। अपने दो दिवसीय दौरे में बीएल संतोष पार्टी के कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

पार्टी ने अभी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की बैठक और चर्चा में होने वाले मसलों को खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि संतोष विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत और चुनाव के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भितरघात की शिकायतों की समीक्षा कर सकते हैं।

उनके आने से पहले ही पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर ली थी। साथ ही चुनाव में हारी गई 23 विधानसभा सीटों की समीक्षा रिपोर्ट भी बना ली गई थी, जिसे अनुशासन समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि संतोष के सामने भी यह रिपोर्ट रखी जा सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें…गैंगस्टर यशपाल पर एसटीएफ का शिकंजा:  153 करोड़ की संपत्ति कुर्क, फिल्म ‘सात उचक्के’ की तर्ज पर पकड़ी थी गुनाहों की गाड़ी

इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर भी मंथन हो सकता है। अभी पार्टी को यह तय करना है कि धामी किस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। दिल्ली से लौटने के बाद सियासी हलकों में यह चर्चा गर्म है कि वह चंपावत विधानसभा से ही ताल ठोकेंगे।

इसके अलावा संतोष पार्टी कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के भी टिप्स दे सकते हैं। पार्टी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में है और उसका फोकस विधानसभा सीटों पर है जहां वह चुनाव हारी या जहां उसकी जीत और हार का अंतर काफी कम रहा।

विस्तार

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 23 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ सकते हैं। उन्हें चार अप्रैल को आना था, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गया। अपने दो दिवसीय दौरे में बीएल संतोष पार्टी के कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

पार्टी ने अभी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की बैठक और चर्चा में होने वाले मसलों को खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि संतोष विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत और चुनाव के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भितरघात की शिकायतों की समीक्षा कर सकते हैं।

उनके आने से पहले ही पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर ली थी। साथ ही चुनाव में हारी गई 23 विधानसभा सीटों की समीक्षा रिपोर्ट भी बना ली गई थी, जिसे अनुशासन समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि संतोष के सामने भी यह रिपोर्ट रखी जा सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें…गैंगस्टर यशपाल पर एसटीएफ का शिकंजा:  153 करोड़ की संपत्ति कुर्क, फिल्म ‘सात उचक्के’ की तर्ज पर पकड़ी थी गुनाहों की गाड़ी

इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर भी मंथन हो सकता है। अभी पार्टी को यह तय करना है कि धामी किस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। दिल्ली से लौटने के बाद सियासी हलकों में यह चर्चा गर्म है कि वह चंपावत विधानसभा से ही ताल ठोकेंगे।

इसके अलावा संतोष पार्टी कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के भी टिप्स दे सकते हैं। पार्टी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में है और उसका फोकस विधानसभा सीटों पर है जहां वह चुनाव हारी या जहां उसकी जीत और हार का अंतर काफी कम रहा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks