CTET Result 2022 Declared: जारी हुआ सीटेट का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट (CTET Result 2022 Sarkari Result) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।

सीटीईटी पेपर-1 के लिए 18,92,276 उम्मीजवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 14,95,511 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। कुल 4,45,467 पास हुए हैं। वहीं पेपर-2 में 16,62,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 12,78,165 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इनमें से 2,20,069 उम्मीदवार पास हुए हैं।

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक शिफ्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था।

बता दें कि सीटेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डिजीलॉकर पर मार्कशीट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उम्मीदवार डिजीलॉकर पर लॉग इन कर अपनी डिजिटल मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।

CBSE CTET Result 2022 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CTET Result 2022 Direct Link

CTET Result 2021 इन स्टेप्स से करें चेक

स्‍टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब रोल नंबर सबमिट करें।
स्‍टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्‍टेप 5: अब इसे चेक कर लें।
स्‍टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें।

कैसा रहा था जनवरी सत्र का रिजल्ट?
सीटेट जनवरी सत्र के लिए देशभर से पहले पेपर के लिए 12 लाख 47 हजार 217 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे पेपर के लिए 11 लाख चार हजार 454 उम्मीदवार शामिल हुए। इसमें पहले पेपर में चार लाख 14 हजार 798 व दूसरे पेपर में दो लाख 39 हजार 501 अभ्यर्थी को सफलता मिली थी।

Source link

Enable Notifications OK No thanks