कोरोना के बावजूद खूब बनीं नई कंपनियां, रजिस्ट्रेशन में बना नया रिकॉर्ड, महाराष्ट्र रहा सबसे अव्वल


नई दिल्ली. भारतीय अर्थव्यवस्था के कोविड-19 से प्रभावित होने के बावजूद वित्त वर्ष 2021-22 में नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में नई कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर रहा.

कंपनी मामलों के मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में 1.67 लाख नई कंपनियां रिजिस्टर्ड हुई हैं. यह इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा है. 2020-21 में 1.55 लाख नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई थी.

ईज ऑफ डूईंग बिजनेस
कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस ड्राइव के तहत देश में कारोबार को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. इस वजह से कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 2020-21 में सबसे ज्यादा नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई थी. बयान के मुताबिक, 2018-19 में 1.24 लाख और 2019-20 में 1.22 लाख नई कंपनियों ने कंपनी कानून के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था.

ये भी पढ़ें- एमवे इंडिया पर मार्केटिंग की आड़ में ‘पिरामिड फ्रॉड’ का आरोप, ED ने कुर्क की 757 करोड़ से अधिक की संपत्ति

महाराष्ट्र में 31,107 नई कंपनियां हुई रजिस्टर्ड
नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के मामले में महाराष्ट्र अव्वल है. 2021-22 में यहां सबसे ज्यादा 31,107 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 16,969 और दिल्ली में 16,323 नई कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. कर्नाटक में 13,403 और तमिलनाडु में 11,020 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की इस कंपनी का एक और धमाल, SBI को पछाड़ बनी 7वीं सबसे मूल्यवान कंपनी

सेक्टर की बात करें तो सबसे ज्यादा बिजनेस सर्विसेज में 44,168 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद मैन्युफैकचरिंग क्षेत्र की 34,640 कंपनियों का नया रजिस्ट्रेशन हुआ है. कम्युनिटी, पर्सनल, सोशल सर्विस के तहत 23,416 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. बयान में कहा गया है कि कृषि और इससे जुड़ी सेवाओं के लिए 13,387 नई कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन इस अवधि में करवाया है.

Tags: Company, How to start a company, Modi Govt, Registration Certificate

image Source

Enable Notifications OK No thanks