डीजीसीए: चार महीने में नौ पायलट और 32 केबिन क्रू का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट आया पॉजिटिव, निलंबित किए गए


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 10 May 2022 07:25 PM IST

सार

डीजीसीए ने मंगलवार को शराब के सेवन से संबंधित घटनाओं में जांच और कार्रवाइयों की जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि एक जनवरी 2022 से चार महीनों की अवधि के दौरान डीजीसीए ने शराब के सेवन के लिए क्रू की जांच के संबंध में विभिन्न नियामकीय आवश्यकताओं के उल्लंघन के लिए 48 प्रवर्तन कार्रवाइयां की हैं। 

डीजीसीए ने कहा कि इस अवधि के दौरान नौ पायलट और 32 केबिन क्रू का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आया था। इनमें से दो पायलट और दो केबिन क्रू को दूसरी बार पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। 

बाकी 37 क्रू मेंबरों को पहली बार पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। डीजीसीए ने आगे बताया कि अन्य प्रवर्तन कार्रवाइयां बीए परीक्षण के लापता होने या घोषणा प्रस्तुत नहीं करने से संबंधित थीं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks