Eid-ul-Fitr: सारा अली खान ने बनाई बिरयानी, दीपिका कक्कड़ ने लगाई मेहंदी, कहा- ‘ईद मुबारक’


ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के साथ रमजान के पवित्र महीने का समापन हो गया है. बीटाउन में भी ईद का शोर हर तरफ है. ईद का त्योहार अपने साथ ग्लैमरस कपड़े पहनने और कुछ बेहतरीन पोशाक चुनने की ललक लाता है. ईद 2022 (Eid 2022) के अवसर पर हिना खान, दीपिका कक्कड़ और सारा अली खान सहित कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को कुछ खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है.

हिना खान (Hina Khan) कश्मीर में अपनी फैमिली रिश्तेदारों के साथ ईद मन रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें ग्रीन शेड सलवार सूट और पर्ल चोकर नेकलेस और पर्ल इयररिंग्स में हिना ईद का चांद ही नजर आ रही हैं. हिना ने इन तस्वीरों के साथ ‘ईद मुबारक’ कैप्शन देकर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी. इससे पहले हिना ने आख‍िरी रोजे पर कश्मीर के खूबसूरत मौसम का नजारा दिखाया था.

eid 2022, eid ul fitr 2022, celebs eid look, hina khan, gauahar khan, dipika kakkar, soha ali khan, sara ali khan, shilpa shetty, eid wished, ईद 2022, ईद-उल-फ‍ितर, ईद पर बॉलीवुड सेलेब्स, ह‍िना खान, गौहर खान, सारा अली खान, श‍िल्पा शेट्टी, सोहा अली खान

(फोटो क्रेडिट : Instagram @realhinakhan)

सारा अली खान (Sara Ali Khan), जो नवाबी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और पटौदी परिवार की शहजादी हैं, ने पारंपरिक तरीके से ईद का त्योहार मनाया. शीर कोरमा बनाने से लेकर बिरयानी और मेहंदी और ड्रेस अप तक, कमर्शियल में सारा पूरी तरह से पारंपरिक अवतार में दिखाई दीं. सारा ने ईद पर अपना एक वीड‍ियो शेयर किया, जिसमें वह मिरर वर्क पिंक सलवार सूट, कानों में बड़े झुमके, नोजप‍िन लगाए काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने सलाम करते हुए सभी को ईद की बधाइयां दी हैं.

TV दुनिया की चहेती बहू दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने भी अपने खूबसूरत अंदाज में ईद मनाई और सभी को मुबारकबाद दी. ऑरेन्ज कलर का शरारा, दोनों हाथों में मेहंदी और चेहरे पर मुस्कान लिए दीपिका ने सलाम करते हुए सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कर लिखा, “आप सबको ईद मुबारक “.

eid 2022, eid ul fitr 2022, celebs eid look, hina khan, gauahar khan, dipika kakkar, soha ali khan, sara ali khan, shilpa shetty, eid wished, ईद 2022, ईद-उल-फ‍ितर, ईद पर बॉलीवुड सेलेब्स, ह‍िना खान, गौहर खान, सारा अली खान, श‍िल्पा शेट्टी, सोहा अली खान

(फोटो क्रेडिट : Instagram @ms.dipika)

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने भी अपने परिवार के साथ बड़े ही पारंपरिक तरीके से ईद मनाई. एक्ट्रेस ने किचन में सेवईयां बनाते हुए बेटी इनाया और पत‍ि कुणाल खेमू के साथ तस्वीर शेयर की है. जहां सोहा गुलाबी सलवार सूट, माथे पर बिंदी और कानों में झुमकों के साथ दिखाई दीं, तो वहीं उनके पति और ‘गोलमाल’ एक्टर कुणाल खेमू हमेशा की तरह कुर्ता पायजामा में नजर आए. सोहा ने ईद की मुबारकबाद देते हुए शांत‍ि और खुशहाली की कामना की है.

eid 2022, eid ul fitr 2022, celebs eid look, hina khan, gauahar khan, dipika kakkar, soha ali khan, sara ali khan, shilpa shetty, eid wished, ईद 2022, ईद-उल-फ‍ितर, ईद पर बॉलीवुड सेलेब्स, ह‍िना खान, गौहर खान, सारा अली खान, श‍िल्पा शेट्टी, सोहा अली खान

(फोटो क्रेडिट : Instagram @sakpataudi)

एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) अपनी बहनों और फ्रेंड्स के साथ ईद मानती नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह हाथों और गले में फूलों के गहने पहनकर अपनी बहनों के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मरून कलर के सलवार सूट, हाथों में मेहंदी, सोने के गहने पहनी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

eid 2022, eid ul fitr 2022, celebs eid look, hina khan, gauahar khan, dipika kakkar, soha ali khan, sara ali khan, shilpa shetty, eid wished, ईद 2022, ईद-उल-फ‍ितर, ईद पर बॉलीवुड सेलेब्स, ह‍िना खान, गौहर खान, सारा अली खान, श‍िल्पा शेट्टी, सोहा अली खान

(फोटो क्रेडिट : Instagram @gauaharkhan)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी एक खास अंदाज में सभी को ईद की मुबारकबाद दी. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर कहा, “अस्सलाम वालेकुम! आप सब को मेरी तरफ से ईद मुबारक” उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक. आज का जश्न मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार!” इस दौरान शिल्पा शेट्टी मेहंदी, आंखों में गहरा काजल और खुले बालों के साथ ट्रेड‍िशनल कपड़ों में नजर आईं.

eid 2022, eid ul fitr 2022, celebs eid look, hina khan, gauahar khan, dipika kakkar, soha ali khan, sara ali khan, shilpa shetty, eid wished, ईद 2022, ईद-उल-फ‍ितर, ईद पर बॉलीवुड सेलेब्स, ह‍िना खान, गौहर खान, सारा अली खान, श‍िल्पा शेट्टी, सोहा अली खान

(फोटो क्रेडिट : Instagram @theshilpashetty)

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज ईद के त्योहार पर हुमा ने फैमिली के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं. इसी के साथ, एक्ट्रेस ने सभी को ईद की बधाई भी दी है. हुमा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह अपने पेरेंट्स और भाई के साथ हैप्पी पोज देती नजर आ ही हैं.

Tags: Dipika Kakar Ibrahim, Eid, Eid festival, Hina Khan, Sara Ali Khan, Shilpa shetty



image Source

Enable Notifications OK No thanks