ELSS mutual fund: 10 हजार मासिक SIP का कमाल, 7 साल में बना शानदार फंड, निवेशक मालामाल


हाइलाइट्स

म्‍यूचुअल फंड सिप (Mutual Fund SIP) लॉन्‍ग टर्म में बढिया फंड बनाने का अच्‍छा निवेश साधन है.
जेएम टैक्‍स गेन फंड-डायरेक्‍ट प्‍लान ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न दिया है.
इस ईएलएसएस फंड ने लॉर्ज कैप स्‍टॉक्‍स में ज्‍यादा निवेश किया है.

नई दिल्‍ली. सिस्‍टेमेटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) ऐसे निवेशकों के लिए वरदान है, जिनके पास ज्‍यादा सेविंग नहीं होती, लेकिन वे चाहते हैं कि लॉन्‍ग टर्म में उनके पास एक बड़ा फंड हो. ऐसे लोगों के लिए म्‍यूचुअल फंड सिप (Mutual Fund SIP) बहुत उपयोगी है. जिन्होंने अपना करियर हाल ही में शुरू किया है और वे कम से कम तीस सालों तक निवेश करना चाहते हैं. हां, अगर हम सिप का चुनाव चतुराई से करेंगे तो मीडियम टर्म में भी यह अच्‍छा रिटर्न दे सकता है. इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग स्‍कीम (Equity Linked Saving Scheme-ELSS) म्‍यूचुअल फंड जेएम टैक्‍स गेन फंड-डायरेक्‍ट प्‍लान (JM Tax Gain Fund – Direct Plan) इसका बढ़िया उदाहरण है. इस ईएलएसएस म्‍यूचुअल फंड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

जेएम टैक्‍स गेन फंड-डायरेक्‍ट प्‍लान ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न दिया है. वहीं, कैटेगरी रिटर्न 10.94 फीसदी वार्षिक ही रहा है. पिछले दो सालों में इस फंड ने 27.44 फीसदी वार्षिक और 62.45 फीसदी पूर्ण रिटर्न दिया है. अगर हम बात पिछले तीन सालों की करें तो जेएम टैक्‍स गेन फंड-डायरेक्‍ट प्‍लान ने 16 फीसदी वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि इसका पूर्ण रिटर्न 56.20 फीसदी रहा है.

ये भी पढ़ें-  Multibagger Stock: बंपर रिटर्न दे रहे इस स्‍टॉक में अब दिग्‍गज निवेशक ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी, एक साल में 242% दिया है रिटर्न

कैटेगरी से ज्‍यादा रिटर्न
लाइव मिंट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में इस ELSS फंड का वार्षिक रिटर्न 12 फीसदी रहा है. इस फंड की शुरुआत 2 जनवरी 2013 को हुई थी. अपने आरंभ से अब तक यह फंड 15.45 फीसदी वार्षिक रिटर्न दे चुका है. वहीं, इस अवधि में कैटेगरी रिटर्न 14.15 फीसदी रहा है. इस तरह इसने अपनी कैटेगरी से 1.30 फीसदी ज्‍यादा वार्षिक रिटर्न दिया है.

SIP रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले जेएम टैक्‍स गेन फंड-डायरेक्‍ट प्‍लान में मासिक 10,000 रुपये सिप शुरू की थी, तो आज उसका फंड 4.57 लाख रुपये हो चुका है. इसी तरह इस ईएलएसएस प्‍लान में किसी निवेशक ने पांच साल पहले 10,000 रुपये सिप की शुरुआत की थी तो आज उसका यह निवेश 8.48 लाख रुपये की शक्‍ल ले चुका है. किसी निवेशक ने अगर इस फंड में सात साल पहले 10,000 रुपये मासिक सिप शुरू की थी तो आज उसे 13.90 लाख रुपये मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  Stock Market: रियल एस्‍टेट स्‍टॉक्‍स भर रहे हैं उड़ान, लंबी चलेगी तेजी या लग जाएगा ब्रेक? एक्‍सपर्ट्स से जानिए

लॉर्ज कैप स्‍टॉक्‍स में ज्‍यादा निवेश
जेमए टैक्‍स गेन फंड डायरेक्‍ट प्‍लान ने घरेलू इक्विटी मार्केट में ज्‍यादा निवेश किया है. इसमें से भी 58.82 फीसदी फंड आवंटन लॉर्ज कैप स्‍टॉक्‍स में किया गया है तो 22.58 फीसदी अलोकेशन मिड कैप स्‍टॉकस में किया गया है. मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान, डीएसपी टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान, केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान और आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड – डायरेक्ट प्लान ने भी हाल के वर्षों में निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Investment and return, Investment tips, Money Making Tips, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs

image Source

Enable Notifications OK No thanks