6GB RAM और 50MP कैमरा से लैस Tecno Pova 3 की सेल शुरू, सस्ते दामों में धाकड़ फीचर्स से लैस स्मार्टफोन


ट्रांसियन का ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Tecno का लोकप्रिय स्मार्टफोन Tecno Pova 3 आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है। Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। 7000 mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन 33W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं। यह स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है।
 

टेक्नो पोवा 3 दो वेरिएंट में है उपलब्ध:

कीमत की बात की जाए तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Tecno Pova 3 के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं Tecno Pova 3 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
 

Tecno Pova 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Tech Silver, Eco Black और Electric Blue जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें MediaTek Helio G88 (12nm) प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं, वहीं इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3.5mm जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट से लैस है। बैटकी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई ऊंचाई 173.1 mm, चौड़ाई 78.46mm और मोटाई 9.44mm है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks