लगातार तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व


नई दिल्ली. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में लगातार तीसरे सप्ताह कमी आई है. 25 मार्च, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.03 अरब डॉलर घटकर 617.648 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इससे पहले 18 मार्च, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.597 अरब डॉलर घटकर 619.678 अरब डॉलर रह गया था. रिजर्व बैंक के मुताबिक, 11 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में यह 9.646 अरब डॉलर घटकर 622.275 अरब डॉलर रह गया जबकि 4 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर हो गया था.

ये भी पढ़ें- PH0TOS: किस देश के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

3.202 अरब डॉलर घटी एफसीए
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 25 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 3.202 अरब डॉलर घटकर 550.454 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

ये भी पढ़ें- RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की पहली मीटिंग अगले हफ्ते, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

गोल्ड रिजर्व बढ़ा
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.23 अरब डॉलर बढ़कर 43.241 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 4.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.821 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 1.4 अरब डॉलर घटकर 5.132 अरब डॉलर रह गया.

Tags: Business news in hindi, Gold, RBI, Reserve bank of india

image Source

Enable Notifications OK No thanks