Forex Reserves: 2.76 अरब डॉलर बढ़ा देश का खजाना, गोल्ड रिजर्व में भी हुआ इजाफा


नई दिल्ली. देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 18 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर हो गया. इस दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.274 अरब डॉलर बढ़कर 41.509 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इससे पहले 11 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 11 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 4 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर रह गया था.

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़कर शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी ₹2 लाख तक की कमाई, सरकार देगी 90% मदद

1.496 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि, फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) के बढ़ने के कारण दर्ज की गई. एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है. आंकड़ों के मुताबिक, 18 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में एफसीए 1.496 अरब डॉलर बढ़कर 567.06 अरब डॉलर हो गया. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: अप्रैल में किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रोसेस

गोल्ड रिजर्व में 1.274 अरब डॉलर का इजाफा
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.274 अरब डॉलर बढ़कर 41.509 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) के पास जमा एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.162 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.221 अरब डॉलर हो गया.

Tags: Business news in hindi, Gold, RBI, Reserve bank of india

image Source

Enable Notifications OK No thanks