Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.531 अरब डॉलर की आई कमी, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व


मुंबई. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में फिर कमी आई है. 28 जनवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 21 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले 14 जनवरी 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, 7 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर हो गया था.

ये भी पढ़ें- Post Office Monthly Income Scheme: हर महीने 2500 रुपये की आय के लिए ये है बेस्ट ऑप्शन

3.504 अरब डॉलर घटी एफसीए
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 28 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल आने की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) और स्वर्ण आरक्षित भंडार में वृद्धि है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान एफसीए 3.504 अरब डॉलर घटकर 566.077 अरब डॉलर हो गया. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 14% का इजाफा, एरियर पर अभी विचार नहीं

गोल्ड रिजर्व में भी गिरावट
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights)14.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.011 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया.

Tags: Business news in hindi, RBI, Reserve bank of india

image Source

Enable Notifications OK No thanks