मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा- ग्रुप में बंट गई है टीम, लगता है कि 11 अलग-अलग लोग मैदान पर हैं


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस टीम बेहद खराब दौर से गुजर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अभी तक सीजन में कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है. ऐसा लीग के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई टीम शुरुआती सातों मैच हारी हो. इस बीच टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा कि मौजूदा सीजन में यह ‘11 खिलाड़ियों की टीम’ की जगह मैदान पर ‘11 अलग-अलग लोग’ दिख रहे हैं.

मुंबई इंडियंस को गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी जो मौजूदा सीजन में उसकी लगातार 7वीं हार रही. मुंबई की टीम का 2020 और 2021 में हिस्सा रहे लिन ने कहा, ‘जीतना और हारना आदत है. मुंबई की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और मानसिक तौर पर समस्या है. ऐसा लगता है टीम अलग-अलग ग्रुप में बंटी हुई है.’

इसे भी देखें, धोनी ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीनी जीत, रोहित शर्मा ने हार के कारण गिनाए

इस 32 साल के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी दबाव की स्थिति में कप्तान का साथ नहीं दे रहे है. जब वह इस टीम का हिस्सा थे तो ऐसा नहीं होता था. मुंबई के लिए एक मैच खेलने वाले लिन ने कहा, ‘जब आप तालिका में बिल्कुल नीचे होते हो तो कप्तान की ही तरह कायरन पोलार्ड भी आमतौर पर डीप मिड ऑन या मिड ऑफ से मदद करने, आपको शांत करने आते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने मुंबई के साथ यह अभी तक नहीं देखा क्योंकि वे अब छोटे गुटों में बंटना शुरू हो गए हैं और यह एक अच्छा संकेत नहीं है. मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में भी माहौल अच्छा नहीं होगा.’ लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार एकदिवसीय और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है. वह 2020 में उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पांचवीं बार इस लीग का खिताब जीता था.

इसे भी देखें, मुंबई इंडियंस लगातार 7 मैच हारने वाली पहली टीम बनी,  Points Table में टॉप पर गुजरात

उन्होंने कहा, ‘जब वे 2 साल पहले टूर्नामेंट जीते थे, तब की तुलना में अब चीजें बिल्कुल उल्टा है. तब वे हमेशा बात करते रहते थे कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं. यह सभी छोटी बातचीत कोचिंग सदस्यों के बिना होती थी, क्योंकि वे सभी जीतना चाहते थे. तो हम इस बार ऐसा कुछ नहीं देख रहे हैं, हम बिल्कुल इसका उलट देख रहे हैं. ऐसा लगता है कि यह 11 खिलाड़ियों की एक टीम नहीं बल्कि 11 व्यक्तिगत खिलाड़ी मैदान पर उतर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वे जल्द इसको ठीक करेंगे क्योंकि जब मुंबई की टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है तो यह आईपीएल के लिए भी अच्छा होता है, यह विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा होता है और जब भी वह अच्छा करते हैं तो बहुत ही प्रभावित करने वाली टीम दिखती है.’

Tags: Chris Lynn, Cricket news, IPL 2022, Mumbai indians

image Source

Enable Notifications OK No thanks