Fortuner का स्पोर्ट्स वेरिएंट हुआ लॉन्च, ये होगा SUV का सबसे महंगा मॉडल


नई दिल्ली. टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर (Fortuner) का स्पोर्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. नए जीआर-एस वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹48.43 लाख (एक्स-शोरूम) है. नए वेरिएंट को लेजेंडर ट्रिम से भी ऊंचा रखा गया है, जो पहले लाइनअप में टॉप-स्पेक मॉडल था. Fortuner GR-S को डीजल 4×4 AT ट्रिम पर बेस्ड सिंगल, फुल-लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है.

बाहर की तरफ नई फॉर्च्यूनर जीआर-एस मॉडल में कई नई अपडेट किए गए हैं. इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील और एक डुअल-टोन रेडिएटर ग्रिल है, जो इसे एक स्पोर्टियर बनाता है. साथ ही, ग्रिल, फेंडर और बूट लिड पर GR बैज दिए हैं. स्पोर्टियर एक्सटीरियर थीम के अंदर लाल कलर की सिलाई के साथ ब्लैक इंटीरियर, स्टीयरिंग व्हील स्टार्ट-स्टॉप बटन पर जीआर बैजिंग, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पोर्टियर दिखने वाले पैडल शामिल हैं.

Photos में देखिए नई Nexon EV Max की खूबसूरती, लग्जरी फीचर्स से लैस है ये SUV

ये नई एसयूवी के स्पेशल फीचर्स

फॉर्च्यूनर गाज़ू रेसिंग स्पोर्ट वेरिएंट के कुछ स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड-एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लाइट, 7 एयरबैग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, ईबीडी के साथ एबीएस, पावर्ड टेल-गेट, क्रूज़ कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) और बहुत शामिल हैं.

5 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये 5 कार, बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे अच्छे फीचर्स

बेहद पावरफुल है इंजन

नई एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर,4-सिलेंडर, डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. नई एसयूवी के कलर ऑप्शन्स में एटिट्यूड ब्लैक और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन शामिल हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, SUV, Toyota Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks