Gold Price Today: सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानें लेटेस्ट रेट्स


Gold Price Silver Rate Latest Updates Today 17 February 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. आज यानी 17 फरवरी 2022 को सोना महंगा हुआ है. साथ ही चांदी की चमक भी बढ़ी है. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम में 513 रुपये की तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 190 रुपये की उछाल दर्ज हुई.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 513 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 49,738 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 49,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 190 रुपये की तेजी के बाद 63,222 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 63,032 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें- EPFO: अगले महीने PF की ब्याज दर पर होगा फैसला, क्या निष्क्रिय पीएफ अकाउंट पर भी मिलेगा ब्याज, जानिए नियम

कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हवाई सफर होगा महंगा! विमान ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर, 5.2 फीसदी बढ़े ATF के दाम

FY22 के पहले 10 महीने में जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 6.5% बढ़ा
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश का जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात 6.5 फीसदी बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बुधवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष (FY21) के पहले 10 महीनों में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात (Exports) 30.40 अरब डॉलर रहा था. जीजेईपीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में शीर्ष 10 निर्यात वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात (41.50 फीसदी), बेल्जियम (15.81 फीसदी), जापान (12.20 फीसदी) और हांगकांग (3.06 फीसदी) शामिल हैं

Tags: Gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price

image Source

Enable Notifications OK No thanks