Gold-Silver Price: सोने में मामूली तेजी, चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए लेटेस्ट रेट्स


Gold Price Silver Rate Latest Updates Today 1 April 2022: रुपये के मूल्य में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 9 रुपये की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 9 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 51,559 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं चांदी की कीमत 224 रुपये के तेजी के साथ 66,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 75.95 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,926 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.28 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,926 डॉलर प्रति औंस हो गई जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही.’’

Tags: Gold, Gold price

image Source

Enable Notifications OK No thanks