RSMSSB VDO Recruitment:प रीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, VDO में बढ़ा दिए गए हैं 1500 पद


सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी से संबंधित परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने VDO की भर्तियों की संख्या में इजाफा कर दिया है। RSMSSB VDO Recruitment के अनुसार VDO भर्ती में ये इजाफा 1500 अन्यों पदों के लिए किया गया है। अब 5396 पदों पर भर्तियां होंगी जहां पहले 3896 पदों पर भर्तियां होनी थी। बोर्ड ने नोटिस जारी कर के कहा कि ग्राम विकास अधिकारी यानी VDO के लिए 4557 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 839 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए होंगे।

इसके साथ ही RSMSSB VDO के लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित करेगा और इस परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। 27-28 दिसंबर को आयोजित इस लिखित परीक्षा की आंसर की 31 जनवरी को ही जारी कर दी गई थी। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे।

मेन परीक्षा
वीडीओ (VDO) मेन एग्जाम 100 अंकों का होगा जिसमें सामयिक विषय, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, भारत व राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास, इतिहास व संस्कृति से सवाल आएंगे। इसके अलावा साधारण मानिसक योग्यता, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, कंप्यूटर बेसिक, राज्य जिला तहसील पंचायत स्तर पर राजस्थान का प्रशासनिक ढांचा आदि क्षेत्रों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

योग्यता
इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही निम्नलिखित डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाण पत्र में से एक के साथ संबंधित होने पर भी अप्लाई किया जा सकता है।

1. ओ लेवल सर्टिफिकेट फ्रॉम NIELIT

2. COPA सर्टिफिकेट

3. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन

4. सर्टिफेट इन RS-CIT

भर्ती की डिटेल्स
VDO की भर्ती में पदों का डिविजन इस प्रकार है:

गैर अनुसूचित क्षेत्र

  • सामान्य – 1229 पद
  • ओबीसी – 653 पद
  • एससी – 493 पद
  • एससी – 367 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 148 पद
  • ईबीसी – 310 पद

कुल पदों की संख्या- 4557

अनुसूचित क्षेत्र

  • सामान्य – 346 पद
  • ओबीसी – 00
  • एससी – 298 पद
  • एससी – 30 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 00
  • ईबीसी – 00

कुल पदों की संख्या- 839

Interesting Facts about Indian Rivers: भारतीय नदियों की रोचक बातें

Source link

Enable Notifications OK No thanks