GPSSB Recruitment 2022: इस राज्य में निकली Sarkari Naukri के लिए बंपर भर्ती, चेक करें डिटेल्स


गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GPSSB) ग्राम सेवक और मुख्य सेविका के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ये भर्ती 1796 पदों पर होगी जिसमें से 1571 पद ग्राम सेवक (Gram Sewak) और 225 पोस्ट मुख्य सेविका (Mukhya Sewak) के लिए हैं। जीपीएसएसबी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2022 से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार इस बात का भी खासतौर पर ध्यान रखें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2022 है।

ग्राम सेवक पद पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए वहीं मुख्य सेविका के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है। ग्राम सेवक पद की उम्मीदवारी के लिए उम्र सीमा 18- 36 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही मुख्य सेविका के लिए 38 वर्ष उम्र सीमा के रूप में निर्धारित की गई है। दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
ग्राम सेवक- ग्राम सेवक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से ये अपेक्षा की जाती है कि वह किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से रूरल स्टडी में ग्रेजुएट (Graduate In Rural Studies) हो या उसके पास बीएसी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) या बीई एग्रीकल्चर (B.E. Agriculture) की डिग्री हो।

मुख्य सेविका- इस पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में पोस्ट ग्रेजुएशन को स्थान दिया गया है। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होम साइंस (MA Home Science) या सोशियोलॉजी (MA Sociology) या फिर चाइल्ड डेवलपमेंट (MA Child Development) या न्यूट्रिशन या सोशल वर्क में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

ग्राम सेवक और मुख्य सेविका के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 112 रूपए तथा एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कोई फीस नहीं निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की तारीख- 30 मार्च 2022
ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए आखिरी तारीख- 15 अप्रैल 2022

पद
कुल पद- 1796
ग्राम सेवक- 1571
मुख्य सेविका- 225

List Of Prime Ministers Of India: आजादी से लेकर अब तक ये हैं भारत के 14 प्रधानमंत्री

Source link

Enable Notifications OK No thanks