GT vs RCB: तेवतिया और मिलर ने गुजरात को दिलाई 8वीं जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, आरसीबी हारा


मुंबई. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 में शनिवार को 8वीं जीत दर्ज की. टीम ने एक मुकाबले में (GT vs RCB) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. यह फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी की 10 मैचों में 5वीं हार है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 170 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक लगाया. इसके अलावा रजत पाटीदार ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में गुजरात की टीम ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. गुजरात की यह 9 मैचों में 8वीं जीत है और सिर्फ एक मैच गंवाया है. टीम टेबल में पहले नंबर बनी हुई है. आरसीबी 5वें नंबर पर है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 51 रन जोड़े. साहा 22 गेंद पर 29 रन बनाकर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके जड़े. इसके बाद गिल बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद का शिकार बने. उन्होंने 28 गेंद पर 31 रन बनाए. 3 चौका और एक छक्का लगाया.

कप्तान पंड्या हुआ फेल

नंबर-4 पर उतरे कप्तान हार्दिक पंड्या बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 5 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट भी शाहबाज को मिला. इसके बाद साई सुदर्शन 14 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट भी हसारंगा को मिला. टीम ने 95 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने टीम को संभाला. 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए.

हेजलवुड ने दिए 17 रन

गुजरात टाइटंस को अंतिम 30 गेंद पर 58 रन बनाने थे और 6 विकेट हाथ में थे. 16वें ओवर में सिराज ने 15 रन दिए. अब 24 गेंद पर 43 रन बनाने थे. 17वें ओवर में हर्षल पटेल ने 7 रन दिए. 18वां ओवर जोस हेजलवुड ने डाला. तेवतिया ने इस ओवर में छक्का और चौका जड़ा. मिलर ने भी चौका लगाया. इस ओवर में कुल 17 रन बने.

12 गेंद पर 19 रन बनाने थे

गुजरात को 12 गेंद पर 19 रन बनाने थे. 19वां ओवर हर्षल पटेल ने डाला. इस ओवर में 12 रन बने. तेवतिया ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा.

डुप्लेसी नहीं खोल सके खाता

इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. डुप्लेसी शून्य रन बनाकर प्रदीप सांगवान का शिकार हुए. इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने टीम को संभाला. दोनों दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े. पाटीदार 32 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौका और 2 छक्का लगाया.

IPL 2022: उमरान मलिक अब धोनी की लेंगे परीक्षा, सीएसके को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए चाहिए जीत

पुजारा और रिजवान ने की शतकीय साझेदारी, भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने स्कोर को 500 के करीब पहुंचाया

कोहली ने भी अर्धशतक पूरा किया

विराट कोहली ने मौजूदा सीजन के 10वें मैच में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वे 53 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका और एक छक्का लगाया. ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद पर 33 रन बनाए. अंत में महिपाल लाेमरोर ने 8 गेंद पर 16 रन बनाकर स्कोर को 170 तक पहुंचाया. गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा शमी, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान और लॉकी फर्ग्युसन को एक-एक विकेट मिला.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks