HDFC Bank Q4 Results: मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा, ब्याज आय में भी इजाफा


नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर से सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने मार्च 2022 को समाप्त हुई चौथी तिमाही (Q4) में अपने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. बैंक ने आज शनिवार को पेश रिजल्ट में कहा है कि उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 10,055.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. एक साल पहले बैंक का मुनाफा 8,186.51 करोड़ रुपए था. वहीं, इस अवधि में कंपनी की ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 18,870 करोड़ रुपए पर आ गई है. इस अवधि में बैंक की प्रोविजनिंग भी घटी है. चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग 4690 करोड़ रुपए से घटकर 3310 करोड़ रुपए पर रही है.

चौथी तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) फाइलिंग में कहा है कि तिमाही आधार पर ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.26 फीसदी से घटकर 1.17 फीसदी पर आ गया है. वहीं, नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट 0.37 फीसदी से घटकर 0.32 फीसदी पर रही.  31 मार्च 2022 तक एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट 16141 करोड़ रुपए, जबकि नेट ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट 4407.7 करोड़ रुपए पर रही है.

ये भी पढ़ें- टेलीकॉम कंपनियों के लिए कैसी रहेगी चौथी तिमाही? पढ़ें क्या है ब्रोकरेज कंपनियों का अनुमान

डिपॉजिट ग्रोथ 15.59 लाख करोड़ रुपए

सालाना आधार पर एचडीएफसी बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ 16.8 फीसदी बढ़कर मार्च 2022 में 15.59 लाख करोड़ रुपए रही. इस अवधि में बैंक की खुदरा जमा (रिटेल डिपॉजिट) में सालाना आधार पर 18.5 फीसदी और होलसेल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

कासा डिपॉजिट में बढ़त

मार्च 2022 में कासा डिपॉजिट (Casa Deposits) का हिस्सा 7.51 लाख करोड़ रुपए पर रहा है. इसमें सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, इस अवधि में कासा डिपॉजिट का रेशियो 48 फीसदी बढ़ा है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 46.1 फीसदी पर थी. किसी बैंक के पास कुल डिपॉजिट में करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट की कितनी हिस्सेदारी है, कासा रेशियो से इसकी जानकारी मिलती है. बैंकों को कासा पर दूसरी डिपॉजिट के मुकाबले कम ब्याज देना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Multibagger stock: अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने इतने कम दिनों में ही 1 लाख रुपए को 78 लाख बना दिया

प्रॉविजन कवरेज रेशियो में इजाफा

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का प्रॉविजन कवरेज रेशियो 70.79 फीसदी से बढ़कर 72.7 फीसदी पर रहा है. वहीं तिमाही आधार पर बैंक नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.0 फीसदी पर रही है. इस अवधि में बैंक की कुल इमरजेंसी प्रॉविजनिंग 9,685 करोड़ रुपए पर रही है. एचडीएफसी ने मार्च तिमाही में 563 नई शाखाएं खोली हैं. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2022 में इसके नेटवर्क में कुल शाखाएं बढ़कर 6,342 पर पहुंच गईं हैं. चौथी तिमाही के नतीजे से एचडीएफसी के शेयर बुधवार को बीएफई पर की गिरावट के साथ 1,464.85 रुपए पर बंद हुए थे.

Tags: BSE, Business news in hindi, Hdfc bank, Make a profit

image Source

Enable Notifications OK No thanks