HP ने खास स्टूडेंट्स के लिए पेश किए नए लैपटॉप, कम कीमत में मिलेगा बेहतर लर्निंग एक्सपीरियंस


नई दिल्ली। HP ने आज भारत में अपने लेटेस्ट Chromebook Notebook- HP Chromebook x360 14A को लॉन्च कर दिया है। यह इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर से लैस हैं। Chromebook पोर्टफोलियो का लेटेस्ट एडिशन 4 से 15 वर्ष की आयु वाले स्कूल स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स।

HP Chrome book x360 14a के फीचर्स: इसमें 14 घंटे (HD) तक की बैटरी लाइफ है दी गई है जो आज की मोबाइल-फर्स्ट जनरेशन के लिए एक बेस्ट विकल्प है। इसके अतिरिक्त, इसमें 14 इंच का एचडी टच डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 81 फीसद है। यह ब्राउजिंग परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी में सुधार करता है। यह छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप के रूप में डिवाइस का उपयोग करने की अनुमति देता है।

HP इंडिया मार्केट के पर्सनल सिस्टम्स के सीनियर डायरेक्टर विक्रम बेदी ने कहा, “आज के हाइब्रिड लर्निंग वातावरण में पीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हम नए HP Chromebook x360 14A को पेश कर रहे हैं जो डिजिटल छात्रों के लिए खासतौर से बेहतर परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह उनके रोजमर्रा के कार्यों की आवश्यकता को पूरा करेगा।

इसमें बढ़िया कंप्यूटिंग अनुभव के लिए एक फैनलेस डिजाइन दिया गया है। साथ ही वीडियो कॉल के लिए, एचडी कैमरा (88 डिग्री) और वाई-फाई 5 का सपोर्ट दिया गया है। HP Chromebook x360 14a 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ आता है। इसे मिनरल सिल्वर, सिरेमिक व्हाइट और फॉरेस्ट टील कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसका वजन लगभग 1.49 किलोग्राम है।

HP Chrome book x360 14a की कीमत:

  • HP Chromebook x360 14a Intel Celeron N4120 की कीमत 29,999 रुपये है।
  • HP Chromebook 11’’ Mediatek Powered की कीमत 23,999 रुपये है।
  • HP Chromebook 14 A’’ Intel Powered की कीमत 27,999 रुपये है।
  • HP Chromebook 14C’’ X360 Pen (Intel Powered with latest gen i3) की कीमत 56,999 रुपये है। वहीं, i5 जनरेशन की कीमत 65,999 रुपये है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks