खानदानी सिंगर हैं रितिक रोशन, इन हिट गानों में दी है अपनी आवाज, बोले- म्यूजिक मेरे खून में है


बॉलिवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन हर मायने में एक कम्प्लीट सुपरस्टार हैं। ऐसा सिर्फ हम ही नही कहते हैं बल्कि दुनियाभर में मौजूद उनके लाखों-करोड़ों फैन्स का भी यही मानना हैं। रितिक न सिर्फ एक फाइन एक्टर और डांसर हैं बल्कि उनके सिंगिंग स्किल्स भी कमाल के हैं और ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ के मौके पर हमने सुपरस्टार रितिक की म्यूजिकल पेशकश को एक्सप्लोर किया हैं। इससे पहले रितिक रोशन ने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की ‘सेनोरिटा’, ‘गुजारिश’ का ‘व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड’ और ‘काइट्स इन द स्काई फ्रॉम काइट्स’ जैसे गानों के लिए अपनी आवाज दी।

पीढ़ी दर पीढ़ी संगीत की कला

म्यूजिक, सुपरस्टार रितिक रोशन के खून में बसा हुआ है। उनके दादा रोशनलाल एक लोकप्रिय संगीतकार थे। उनकी दादी इरा रोशन ने भी कई फिल्मों के लिए गाना गया था, जिसमें 1948 में आई फिल्म ‘अनोखा प्यार’ के लिए लता मंगेशकर के साथ एक डूयट गाना शामिल है। इनके अलावा एक्टर के चाचा राजेश रोशन भी 50 सालों से एक म्यूजिक कंपोजर रहे हैं।

World Music Day: दुनिया भर के कलाकारों पर छाया है बॉलिवुड का जादू, हिंदी गानों पर आया प्यार तो स्टार बने ये विदेशी कलाकार

संगीत मेरे खून में है- रितिक
रितिक ने फिल्म ‘काबिल’ की शूटिग के दौरान अपने म्यूजिक को फिर से शुरू करने की अपनी योजना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘संगीत मेरे खून में है और मैं काबिल की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी ट्रेनिंग को फिर से शुरू करना पसंद करूंगा। जीवन में सीखना निरंतर होना चाहिए और क्योंकि यह संगीत है।’ ऐक्टर ने इस जुनून को व्हाइटहैट संगीत के ‘वेदांतु 21 डे चैलेंज’ के माध्यम से भी निर्देशित किया था, जिसने संगीत सीखने और बच्चों को इंस्ट्रूमेंट लेने और संगीत के लिए उनके जुनून की खोज करने के लिए प्रोत्साहित करने की इच्छा पैदा की।

World Music Day 2022: देश में म्यूजिक रिकॉर्ड एल्बम लाने वाले संगीतकार की कहानी पता है? लता और किशोर भी थे इनके दीवाने
बिना ट्रेनिंग के उम्दा सिंगिंग
संगीत में कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं होने के बावजूद, रितिक रोशन ने काफी अच्छा काम किया है। चाहे वह एक चैरिटी इवेंट के लिए परफॉर्मेंस हो, या राजेश रोशन के जन्मदिन पर की गई वीडियो कॉल पर ‘अल्लाह के बंदे’ का एक स्पेशल पियानो और गिटार बजाना हो, सुपरस्टार ने हमेशा म्यूजिक को एक बड़ा हिस्सा बनाया है। रितिक ने ‘कृष 3’ के ट्रैक ‘दिल तू ही बता, कहां था छुपा, क्यूं आज सुनी, तेरी धड़कन पहली बार’ के लिए लाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अपने चाचा और पापा के बीच चल रही एक म्यूजिकल सिटिंग के दौरान अचानक वहां पहुंचकर इसे गुनगुनाया।

Funny Video: सिर पर टोकरा उठाए काम पर जा रहे थे Rajpal Yadav, ‘मोटा भाई’ कहने पर पिटते-पिटते बचे
बेटे को भी म्यूजिक का शौक
सुपरस्टार अब संगीत के क्षेत्र में गहराई से उतरने के बारे में बहुत उत्साहित हैं। उनके बेटे रिहान रोशन ने भी संगीत में डिग्री हासिल करने के लिए साइन अप किया है और इस तरह से परिवार की संगीत विरासत को जारी रखा है। यह देखते हुए कि रितिक हमेशा माइक के पीछे, फिर पियानो के पीछे और यहां तक कि अपने सोशल मीडिया पर अपनी सिंगिंग से सभी को हैरान करते रहते हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks