नए अवतार में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 NIOS, जानें कीमत और खूबियां


Hyundai Grand i10 NIOS Price and Features: हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने अपनी मोस्ट पॉपुलर हैचबैक आई10 का नया वर्जन ग्रैंड i10 कॉर्पोरेट एडिशन (Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition) लॉन्च किया है. नई ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक को मैनुअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया गया है. यह कार 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.

नई Hyundai Grand i10 Nios में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में स्पोर्टी लुक और कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. हुंडई की कुल बिक्री में निओस की अहम भूमिका है. निओस हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक है. ग्रैंड आई10 निओस पर स्टैंडर्ड के तौर पर 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है.

हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉर्पोरेट एडिशन मैग्ना (Magna) ट्रिम पर आधारित है. बता दें कि हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस को Era, मैग्ना (Magna), स्पोर्ट्ज (Sportz) और Asta ट्रिम लेवल के 13 वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इनकी कीमतें 5.39 लाख रुपये से शुरू होकर 8.02 लाख रुपये तक है. यह गाडी पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी आती है. इसके डीजल इंजन वैरिएंट को बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- छक्के छुड़ाने आ रही है चीते सी ताकत वाली Triumph Tiger 1200 मोटरसाइकिल

ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल
हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉर्पोरेट एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, 15 इंच के गनमेटल स्टाइल व्हील्स, रूफ रेल्स, रियर क्रोम गार्निशिंग, कॉर्पोरेट प्रतीक, ब्लैक पेंटेड ORVMs जैसे कई एक्सटीरियर बदलाव किए गए हैं. आई10 का नया एडिशन ब्लैक कलर इंटिरियर और लाल रंग के सीट, एसी वेंट्स और गियर बूट के साथ आता है. इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन स्पोर्ट, 17.14 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है.

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक तरुण गर्ग ने बताया हुंडई ने भारत में युवा ग्राहकों के लिए ग्रैंड आई10 एनआईओएस को लेकर आई थी. इस गाड़ी की शानदार बिक्री को देखते हुए कंपनी ग्रैंड आई10 एनआईओएस पर स्पोर्टी और हाई-टेक फोकस्ड कॉरपोरेट एडिशन पेश कर रही है.

Tags: Auto News, Car, Car Bike News, Hyundai

image Source

Enable Notifications OK No thanks