‘आजम खां का आदमी हूं…’: सपा नेता पर आयुक्त को धमकाने का आरोप, यूसुफ मलिक ने कहा- वो बोले, ठाकुर हूं देख लूंगा


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरादाबाद।
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sat, 26 Mar 2022 07:59 PM IST

सार

आरोप है कि गैर आवासीय भवन को सील करने के मामले को लेकर सपा नेता यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त को धमकी दी। जिसके बाद निगम कर्मचारियों ने एकजुट होकर वसूली कार्य स्थगित कर दिया। सपा नेता यूसुफ मलिक का आरोप है कि टीम ने कार्रवाई के दौरान उनकी बेटी को भी अंदर बंद कर दिया।

ख़बर सुनें

नगर निगम के बकाया टैक्स वसूली अभियान के दौरान एक गैर आवासीय भवन को सील करने के मामले को लेकर सपा नेता यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त को धमकी दी। जिसके बाद निगम कर्मचारियों ने एकजुट होकर वसूली कार्य स्थगित कर दिया और अपर नगर आयुक्त ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। सपा नेता यूसुफ मलिक का आरोप है कि जिस भवन को निगम टीम ने सील किया है वह उनके समधी जमाल हसन का भवन है। टीम ने कार्रवाई के दौरान उनकी बेटी को भी अंदर बंद कर दिया। बकाया टैक्स की भी कोई जानकारी पहले नहीं दी। निगम कार्यालय गए तो वहां अपर नगर आयुक्त नहीं मिले। फोन किया तो अपर नगर आयुक्त ने उन्हें धमकाया। 

नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि जमाल हसन के गैर आवासीय भवन पर पिछले कई साल का करीब 23 लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया था। कई बार नोटिस के बाद भी जब टैक्स जमा नहीं किया गया तो वसूली अभियान के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरके सोनकर की अगुवाई में टीम जमाल हसन के संबंधित आवास पर पहुंची। जहां पहले से ताला लगा था। उस पर नगर निगम की टीम ने अपनी सील लगा दी। बाद में यूसुफ मलिक नाम के व्यक्ति ने अपर नगर आयुक्त के सीयूजी नंबर पर फोन कर गालियां दीं और खुद को बदमाश बताते हुए देख लेने की धमकी दी। इस मामले में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार की ओर से यूसुफ मलिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। 

 

फोन पर यूसुफ मलिक ने अपने को आजम खां का आदमी बताते हुए मुझे देख लेने की धमकी दी। मां-बहन की गालियां दीं। मेरे आवास पर आकर मेरा आवास बंद करने तक की धमकी दी। यूसुफ का यह कहना गलत है कि वसूली टीम ने उनकी बेटी को भीतर बंद किया। जब सील की कार्रवाई की गई तो उस घर में पहले से ताले लगे थे। उसकी वीडियो टीम के पास है। बाद में सील तोड़ कर लड़की को अंदर किया गया है। कटघर थाने में इसकी अगल से तहरीर दी जा रही है- अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त 

 
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी संगठन 

नगर निगम कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष एम सुबहान और सफाई कर्मचारी संगठन के प्रांतीय नेता ओमीलाल बाल्मीकि ने घटना पर रोष जताया है। दोनों नेताओं ने कहा कि जब अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो कर्मचारी कैसे सुरक्षित रह सकेगा। दोनों नेताओं ने आरोपी सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई न होने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। 

विस्तार

नगर निगम के बकाया टैक्स वसूली अभियान के दौरान एक गैर आवासीय भवन को सील करने के मामले को लेकर सपा नेता यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त को धमकी दी। जिसके बाद निगम कर्मचारियों ने एकजुट होकर वसूली कार्य स्थगित कर दिया और अपर नगर आयुक्त ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। सपा नेता यूसुफ मलिक का आरोप है कि जिस भवन को निगम टीम ने सील किया है वह उनके समधी जमाल हसन का भवन है। टीम ने कार्रवाई के दौरान उनकी बेटी को भी अंदर बंद कर दिया। बकाया टैक्स की भी कोई जानकारी पहले नहीं दी। निगम कार्यालय गए तो वहां अपर नगर आयुक्त नहीं मिले। फोन किया तो अपर नगर आयुक्त ने उन्हें धमकाया। 

नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि जमाल हसन के गैर आवासीय भवन पर पिछले कई साल का करीब 23 लाख रुपये से अधिक का टैक्स बकाया था। कई बार नोटिस के बाद भी जब टैक्स जमा नहीं किया गया तो वसूली अभियान के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरके सोनकर की अगुवाई में टीम जमाल हसन के संबंधित आवास पर पहुंची। जहां पहले से ताला लगा था। उस पर नगर निगम की टीम ने अपनी सील लगा दी। बाद में यूसुफ मलिक नाम के व्यक्ति ने अपर नगर आयुक्त के सीयूजी नंबर पर फोन कर गालियां दीं और खुद को बदमाश बताते हुए देख लेने की धमकी दी। इस मामले में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार की ओर से यूसुफ मलिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks