ICC Women’s WC 2022 IND vs NZ Highlights: न्‍यूजीलैंड ने 62 रन से भारत को हराया


अधिक पढ़ें

नई दिल्ली.  भारत को आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) के अपने दूसरे मुकाबले में मेजबान न्‍यूजीलैंड के हाथों 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. मिताली राज ने टॉस जीता और मेजबान न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मेजबान ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए और भारत को 261 रन का लक्ष्‍य दिया. न्‍यूजीलैंड के लिए एमी सदरवेट ने 75 रन , एमिलिया केर ने 50 रन की पारी खेली.

भारत के लिए पूजा वस्‍त्राकर ने सबसे ज्‍यादा 4 विकेट लिए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी निराशजनक रही और मेजबान गेंदबाजों ने भारतीय बल्‍लेबाजों पर पूरा दबाव बनाए रखा. भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्‍यादा 71 रन बनाए. वहीं मिताली राज ने 31 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्‍लेबाज नहीं चल पाया.

साझेदारी न बन पाने से भारतीय टीम पर दबाव बनता गया, जिसका हर्जाना टीम को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा. व्‍हाइट फर्न्‍स की गेंदबाज ली ताहुहु ने 17 रन पर 3 विकेट लिए.  भारत पर जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है, जबकि टीम इंडिया 5वें स्थान पर फिसल गई.

टीम इंडिया प्‍लेइंग इलेवन

ICC Women’s WC 2022 IND vs NZ: स्‍मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्‍नेह राणा, पूजा वस्‍त्राकर, झूलन गोस्‍वामी, मेघना सिंह, राजेश्‍वरी गायकवाड़

न्‍यूजीलैंड प्‍लेइंग इलेवन

ICC Women’s WC 2022 IND vs NZ: सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, एमिलिया केर, एमी सदरवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसेस मैक, केटी मार्टिन, हेले जेंसेन, ली ताहुहू, जेस केर, हेन्‍ना रोवे

image Source

Enable Notifications OK No thanks