ICSE, ISC Exams: अप्रैल में होगी टर्म 2 की परीक्षाएं, ये रही डिटेल्स


CISCE यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ने नोटीफिकेशन जारी कर ICSE और ISC के 2022 परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इसके अनुसार अप्रैल के आखिरी हफ्ते में परीक्षाएं हो सकती हैं। जल्दी ही बोर्ड परीक्षा का डिटेल्ड टाइम-टेबल छात्रों के लिए जारी करेगा। नोटिस के अनुसार, ”यह स्कूलों को टर्म 2 की परीक्षा की तैयारी और रीवीजन के लिए पर्याप्त समय देगा”

इसके साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश देते हुए कहा है कि सिलेबस पूरा होने से पहले ICSE और ISC के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षा न ली जाए। CISCE बोर्ड ने 7 फरवरी को ICSE और ISC टर्म 1 के रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं। जहां ICSE की परीक्षा जो 29 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक हई थी वहीं ISC परीक्षा 22 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक चली। इसके साथ ही ICSE और ISC परीक्षा 2021-2022 के टर्म 1 के परीक्षा परिणाम स्कूलों के करियर पोर्टल पर देखे जा सकते हैं।

SSC CGL 2019 Final Result: एक बार फिर विवादों में एसएससी, जानें #declare_cgl19_result क्यों किया ट्रेंड?

Source link

Enable Notifications OK No thanks