IPL 2022 में बायो-बबल तोड़ा तो खैर नहीं, टीम के अंक तो कटेंगे ही, देना होगा भारी भरकम जुर्माना


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के लिए बायो-बबल को लेकर सख्त नियम बनाया है. आईपीएल 2021 में कोविड-19 के मामले आने के बाद बीसीसीआई को टूर्नामेंट पहले स्थगित करना पड़ा और बाद में इसे देश से बाहर यूएई में आयोजित करना पड़ा था. इस बार बोर्ड ने खिलाड़ियों, टीम के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए नए नियम बनाए हैं.

यहां पढ़ें आईपीएल 2022 के लिए बायो-बबल के नए नियम

पहली बार बायो-बबल तोड़ने पर: किसी भी आईपीएल टीम का कोई सदस्य, परिजन, स्टाफ या अधिकारी बायो-बबल का उल्लंघन करेगा तो उसे 7 दिनों के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा. इस दौरान अगर उल्लंघन करने वाले टीम के सदस्य का कोई मैच होता है तो 100 फीसदी मैच फीस कटेगा.

Tags: BCCI, IPL 2022, IPL News

image Source

Enable Notifications OK No thanks