IGNOU PhD Entrance Exam Answer Key: जारी हुई एंट्रेंस परीक्षा की आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) PhD एंट्रेंस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की (IGNOU PhD Entrance Exam Answer Key) और क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने 24 फरवरी को देश भर के 30 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की थी।

उम्मीदवार जो आंसर-की में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देना चाहते हैं, वे 9 मार्च रात 9 बजे तक ऐसा कर सकते हैं। एक चुनौती उठाने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना पड़ता है। आपत्ति के समर्थन के लिए अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञ (विशेषज्ञों) के एक पैनल द्वारा किया जाएगा। यदि सही पाया जाता है, तो आंसर-की को संशोधित कर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

IGNOU PhD Entrance Provisional Answer Key इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
IGNOU PhD Entrance Provisional Answer Key Direct Link

IGNOU PhD Entrance Exam Provisional Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
स्टेप 4: आपकी आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
स्टेप 5: अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks