किसानों के लिए जरूरी खबर! सरकार ने पीएम किसान योजना में किए 2 बड़े बदलाव, जानें अब ₹2000 के लिए क्या करना होगा


नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Modi Govt) देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN Yojana) के तहत 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. सरकार ने नए साल पर पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. बहुत ही जल्द सरकार किसानों को 11वीं किस्त का तोहफा देनी वाली है. लेकिन उसके पहले आपको बता दें कि सरकार ने अगली किस्त आने के पहले ही इस योजना में 2 बड़े बदलाव कर दिए हैं.

कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी कर दिया गया था और अब स्टेट चेक करने का तरीका भी बदल चुका है.

नहीं देख पाएंगे स्टेटस
पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी अपनी किस्त के स्टेटस की जानकारी ले सकता था, लेकिन अब इसके नियम बदल गए हैं. अब ताजा बदलाव के कारण पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे. अब आप केवल अपने आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे.

ये भी पढ़ें: नौकरी छोड़ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, आराम से हो जाएगी 5 से 10 लाख की कमाई, जानें स्टार्ट करने का तरीका?

बिना e-KYC के नहीं मिलेंगे पैसे
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 11वीं किस्त (10th installment money) तभी मिलेगी, जब वे e-KYC पूरा कर लेंगे. सरकार ने इस योजना में इस प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो अगर आपने ई-केवाईसी नहीं की तो आपकी 11वीं किस्त अटक सकती है.

जानिए क्या है ई-केवाईसी की प्रक्रिया
– सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
– दाईं तरफ कई तरह के टैब्स दिखेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
– इसके बाद मांगा गया ब्‍योरा भरें. ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Tags: Modi Govt, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi

image Source

Enable Notifications OK No thanks