15 तस्वीरों में यूपी चुनाव : योगी, राजभर से लेकर अखिलेश सिंह तक ने डाले वोट, तस्वीरों में देखिए वोटर्स का उत्साह


छठे चरण का चुनाव काफी दिलचस्प है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं कि किस्मत का फैसला आज होगा। इसके लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लाइन लगी हुई है। गोरखपुर में सीएम योगी ने वोट डाला, वहीं बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने वोट डाला। 15 तस्वीरों में देखिए वोटर्स और नेताओं का कैसा रहा उत्साह…

सुबह सात बजे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोट डालने गोरखपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। इसके पहले उन्होंने पूजा अर्चना की। वोट डालने के बाद सीएम योगी ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में प्रदेश की जनता ने अपने उत्साह से अच्छी सरकार के चुनाव की बात को साबित किया है। अब तक के रुझान ने यह दर्शाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे है। छठे चरण के चुनाव में जीत का जोरदार छक्का लगाकर हम 300 के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। सातवें चरण में 2017 की तुलना में उससे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।  

महराजगंज के धनेवा मतदान केंद्र पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने परिवार के साथ मतदान किया। उनके साथ बेटा रोहन चौधरी, पत्नी एवं बेटी ने भी मतदान किया।

बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला। 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और देवरिया के रुद्रपुर से प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने भी मतदान किया। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks