वीडियो: IGT में Malaika Arora ने किया ‘छैया छैया’ पर कातिलाना डांस, स्‍टेज पर सिखाने लगीं योग


बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस और हर-दिल-अजीज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी अदाओं से दीवाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। शाहरुख खान के साथ ‘दिल से’ में ‘छैया छैया’ (Malaika Arora Chaiyya Chaiyya Dance) करने वाली मलाइका ने 24 साल बाद एक बार फिर इस गाने पर अपनी ग्‍लैमरस अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया है। ऐक्‍ट्रेस ने टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के मंच पर अपने इस सुपरहिट गाने पर परफॉर्म किया है। सिल्‍वर कलर की चमचमाती थाई स्‍ल‍िट ड्रेस में मलाइका के डांस मूव्‍स देखकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे। इतना ही नहीं, शो में रविवार के एपिसोड में मलाइका स्‍टेज पर कंटेस्‍टेंट्स को योग (Malaika Arora Yoga on Stage) सिखा रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के नए एपिसोड में मेहमान बनकर आईं। मेकर्स ने शो के एपिसोड के वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें मलाइका ‘छैया छैया’ पर कातिलाना डांस कर रही हैं। मलाइका के इस वीडियो पर फैंस जहां जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी फिटनस के मुरीद हो रहे हैं।


श‍िल्‍पा की जगह मलाइका की शो में एंट्री
रविवार के एपिसोड में मलाइका ने मंच पर आकर एक कंटेस्टेंट को योग भी सिखाया। इतना ही नहीं उन्‍होंने लगे हाथ उसकी ख‍िंचाई भी कर डाली। खबर है कि मलाइका आगे शिल्पा शेट्टी की बजाय शो में नजर आने वाली हैं। श‍िल्‍पा कुछ हफ्तों के लिए मुंबई से बाहर जा रही हैं, ऐसे में उनकी जगह आने वाले कुछ हफ्ते मलाइका अरोड़ा ही शो में नजर आने वाली हैं।


बेटे संग न्‍यूयॉर्क में मनाई होली
होली के मौके पर मलाइका अरोड़ा न्‍यूयॉर्क में बेटे अरहान संग थीं। मलाका और अरबाज का बेटा अरहान खान न्यूयॉर्क में पढ़ रहा है। ऐसे में फेस्टिव सीजन में वह बेटे के पास पहुंच गईं। सोशल मीडिया पर अरहान संग मलाइका की लेटेस्‍ट तस्‍वीरों के भी खूब पसंद किया जा रहा है।

होली के मौके पर Malaika Arora ने अर्जुन कपूर नहीं बल्कि बेटे के साथ बिताया वक्त, पहुंचीं न्यूयॉर्क
‘सेक्‍सी’ के टैग पर मलाइका ने कही थी ये बात
बीते दिनों, ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्‍यू में मलाइका ने खुद को ‘सेक्सी’ टैग दिए जाने पर चुप्‍पी तोड़ी थी। मलाइका ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है। मैंने इसे तब भी कहा था, मैं इसे अब फिर कहती हूं। यह रिपीटेशन लगता है, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मुझे एक सेक्सी महिला के तौर पर ही जाना जाएगा।’ मलाइका का कहना है कि उन्‍हें इस टैग से कोई परहेज नहीं है।

malaika arora dance

इंडियाज गॉट टैलेंट में मलाइका अरोड़ा ने किया ‘छैया छैया’ पर कातिलाना डांस, स्‍टेज पर सिखाने लगीं योग



image Source

Enable Notifications OK No thanks