India–UAE CEPA: पीयूष गोयल बोले- 1 मई से लागू हो सकता है भारत-यूएई के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट


नई दिल्ली. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच  फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए (FTA) इस साल एक मई से लागू हो सकता है. इस समझौते के तहत कपड़ा, कृषि, सूखे मेवे, रत्न और आभूषण जैसे क्षेत्रों के 6,090 सामानों के घरेलू निर्यातकों को यूएई के बाजार में ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलेगी.

5 सालों में बायलेटरल ट्रेड 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद
भारत और यूएई ने कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट यानी सीईपीए (CEPA) पर फरवरी में हस्ताक्षर किए थे. इसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में मौजूदा 60 अरब डॉलर के बायलेटरल ट्रेड को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर करना है.

ये भी पढ़ें- CRED ऐप पर आया मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स का फीचर, पाएं एक लाख रुपये तक का कैशबैक

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी जारी कर दी गई है और अब हम अपने सभी कागजी काम पूरे करने, सभी कस्टम ड्यूटी नोटिफिकेशन को तेजी से जारी करने का प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इसे एक मई, 2022 तक शुरू किया जा सकता है.’’

गोयल ने दुबई एक्सपो में कहा, ‘‘वर्तमान में हम यूएई को लगभग 26 अरब डॉलर के सामान का निर्यात कर रहे हैं. इसमें से लगभग 90 फीसदी वस्तुओं पर पहले ही दिन कस्टम ड्यूटी समाप्त हो जाएगा. अगले पांच या दस साल में बाकी 9.5 फीसदी (करीब 1,270 सामान) वस्तुओं पर भी कस्टम ड्यूटी शून्य हो जाएगा.’’

ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: 28-29 मार्च को रहेगा भारत बंद, 7 प्वाइंट्स में समझें आप पर क्या होगा असर

CEPA के तहत भारत और UAE करेंगे इन्वेस्टमेंट काउंसिल का गठन
भारत और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) पिछले महीने हुए सीईपीए के तहत इन्वेस्टमेंट, ट्रेड प्रमोशन एवं सुविधा पर एक टेक्निकल काउंसिल (Technical Council) का गठन करने के लिए रविवार को सहमत हुए. रविवार को जारी किए गए सीईपीए के टेक्स्ट के मुताबिक, ‘‘यूएई की ओर से काउंसिल की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय के अवर सचिव या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि करेंगे वहीं भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी डीपीआईआईटी (DPIIT) के संयुक्त सचिव इसकी अध्यक्षता करेंगे.’’

Tags: Business news in hindi, Piyush goyal, UAE

image Source

Enable Notifications OK No thanks