Indian Railways: रेलयात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर, बनारस-मुंबई के बीच रेलवे चलाएगा समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें टाइमटेबल


नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्‍तर रेलवे ( North Eastern Railways) के बनारस रेलवे स्‍टेशन से समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन (Weekly Special Train) चलाने का फैसला क‍िया गया है. यात्रियों की सुविधा हेतु 09183/09184 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 27 अप्रैल से 15 जून तक हर बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 08 फेरों के लिए क‍िया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: छुट्टियों में दक्षिण भारत के राज्‍यों में जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा ये समर स्‍पेशल वीकली ट्रेन, देखें पूरा टाइमटेबल 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी पंकज कुमार स‍िंह के मुताबिक यह ट्रेन बनारस रेलवे स्‍टेशन से संचाल‍ित की जाएगी. रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23.28 बजे दूसरे दिन वापी से 01.05 बजे, सूरत से 03.29 बजे, वडोदरा से 05.15 बजे, रतलाम से 08.50 बजे, कोटा से 12.20 बजे, सवाई माधोपुर से 13.40 बजे, गंगापुर सिटी से 14.33 बजे, भरतपुर से 16.42 बजे, अछनेरा से 17.05 बजे, आगरा फोर्ट से 17.50 बजे, टुण्डला से 19.25 बजे, श‍िकोहाबाद से 20.17 बजे, मैनपुरी से 21.07 बजे, भोगांव से 21.27 बजे, फर्रूखाबाद से 23.15 बजे, तीसरे दिन कन्नौज से 00.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, रायबरेली से 05.55 बजे, अमेठी से 06.52 बजे, प्रतापगढ़ से 07.35 बजे, जंघई से 08.32 बजे तथा भदोही से 09.02 बजे छूटकर बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 15.17 बजे, जंघई से 15.44 बजे, प्रतापगढ़ से 17.15 बजे, अमेठी से 17.48 बजे, रायबरेली से 18.45 बजे, लखनऊ से 20.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.20 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 01.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.00 बजे, भोगांव से 03.50 बजे, मैनपुरी से 04.12 बजे, श‍ि‍कोहाबाद से 05.12 बजे, टुण्डला से 06.52 बजे, आगरा फोर्ट से 07.40 बजे, अछनेरा से 09.00 बजे, भरतपुर से 10.02 बजे, गंगापुर सिटी से 11.30 बजे, सवाई माधोपुर से 12.20 बजे, कोटा से 13.50 बजे, रतलाम से 17.55 बजे, वड़ोदरा से 21.54 बजे, सूरत से 23.44 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.10 बजे तथा बोरीवली से 03.39 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 03, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks