Indian Railways: शॉर्ट रूट का सफर करने वालों के ल‍िए नॉर्दन रेलवे चला रहा ये स्‍पेशल ट्रेनें, जानें कब से होगी इनकी शुरूआत


नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने द‍िल्‍ली, रेवाड़ी, मेरठ, श्रीगंगानगर के ल‍िए शॉर्ट रूट ट्रेनों का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इन ट्रेनों के संचालन से दैन‍िक यात्र‍ियों के साथ-साथ उन सभी यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होगा जोक‍ि शॉर्ट रूट का सफर करना चाहते हैं. मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर-दिल्‍ली जं. के बीच एक्‍सप्रेस ट्रेनों (Trains) का संचालन क‍िया जा रहा है.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 14030/14029 मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर-दिल्‍ली जं. एक्‍सप्रेस का संचालन क‍िया जाएगा. ट्रेन संख्‍या 04436 मेरठ छावनी-रेवाड़ी स्‍पेशल (पुराना नम्‍बर 54412) को ट्रेन संख्‍या 14734 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस में मिला दिया जाएगा. इसके स्‍थान पर मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर के बीच ट्रेन संख्‍या 14030 का संचालन निम्‍नानुसार किया जाएगा:-

Northern Railway: दैन‍िक रेलयात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर, रेवाड़ी के ल‍िए चलेंगी अनर‍िजर्व मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनें, नोट कर लें टाइमटेबल

प्रवक्‍ता के मुताब‍िक दिनांक 16.05.2022 से ट्रेन संख्‍या 14030 मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस मेरठ छावनी से सुबह 06.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.45 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी. मार्ग में यह ट्रेन मेरठ सिटी जं., परतापुर, मोहिउद्दीनपुर, मोदीनगर, मुरादनगर, दुहई, गुलधर, नया ग़ाजि़याबाद, गाज‍ियाबाद, साहिबाबाद, चन्‍द्र नगर हॉल्‍ट,आंनद विहार हॉल्‍ट, मंडावली चन्‍द्र विहार हॉल्‍ट, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली सदर बाजार, दिल्‍ली किशनगंज, विवेकानंदपुरी, दया बस्‍ती, दिल्‍ली जं., दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला,पटेल नगर, दिल्‍ली छावनी, पालम, शाहबाद मोहम्‍मदपुर हॉल्‍ट, बिजवासन, गुडगांव, बसई धनकोट, गडी हरसरू जं., पातली,ताज नगर,जटोला जोडी सांपका, पटोदी रोड, इंछापुरी, खलीलपुर, कुम्‍भावास मंढालिया डाबरी हॉल्‍ट, रेवाड़ी,किशनगढ बालावास, जाटुसाना, कोसली, सुधरना, झारली, पाटवास मेहराना, चरखी दादरी, मनहेरू,भिवानी, सूई, बवानी खेडा, जीता खेडी, औरंग नगर, हांसी, मेयर, सतरोड, हिसार, न्‍योलीकलां, जाखोदखेड़ा, मंडी आदमपुर, खाबरा कलां, भटटु, डींग, जोधका, सुचन कोटली, बाजेकन, सिरसा, बडा गुडडा, सुखचैन, कालांवाली,रनतगढ कणकवाल, रमण, बांगी निहाल सिंह, मानवाला कोट बखतु, शेरगढ, गेहरी भागी, बठिंडा जं., बुल्‍लौना, गिदडबाह, मलोट, पक्‍की, अभोहर, पंज कोसी, हिंदुमलकोट और फतुही स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

दिनॉंक 17.05.2022 से रेलगाड़ी संख्‍या 14733 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्‍सप्रेस को रेलगाड़ी संख्‍या 54416 रेवाड़ी-दिल्‍ली जं. पैसेंजर में मिला दिया जायेगा. इसके स्‍थान पर श्रीगंगानगर तथा दिल्‍ली जं. के बीच रेलगाड़ी संख्‍या 14029 का संचालन निम्‍नानुसार किया जायेगा:-

प्रवक्‍ता के मुताब‍िक दिनॉंक 17.05.2022 से ट्रेन संख्‍या 14029 श्रीगंगानगर-दिल्‍ली जं. एक्‍सप्रेस श्रीगंगानगर से मध्‍यरात्रि 01.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 03.40 बजे दिल्‍ली जं. पहुँचेगी. मार्ग में यह ट्रेन दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला,पटेल नगर, दिल्‍ली छावनी,पालम, शाहबाद मोहम्‍मदपुर, बिजवासन, गुडगांव, बसई धनकोट, गढ़ी हरसरू जं., पातली, ताज नगर, जटोला जोडी सांपका, पटौदी रोड, इंछापुरी, खलीलपुर, कुम्‍भावास, मंढालिया डाबरी हॉल्‍ट, रेवाड़ी, किशनगढ बालावास, जाटुसाना, कोसली, सुधरना, झारली, पाटवास मेहराना, चरखी दादरी, मनहेरू, भिवानी, सूई, बवानी खेडा, जीता खेडी, औरंग नगर, हांसी, मेयर, सतरोड, हिसार, न्‍योलीकलां, जाखोदखेड़ा, मंडी आदमपुर, खाबरा कलां, भटटु, डींग, जोधका, सुचन कोटली, बाजेकन, सिरसा, बडा गुडडा, सुखचैन, कालांवाली,रनतगढ कणकवाल, रमण, बांगी निहाल सिंह, मानवाला कोट बखतु, शेरगढ़, गेहरी भागी, बठिंडा जं., बुल्‍लौना, गिदडबाह, मलोट, पक्‍की, अभोहर, पंज कोसी, हिंदुमलकोट और फतुही स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks