Indian Railways: जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन की बढ़ाई स्‍पीड, अब इस रफ्तार से दौड़ेगी ये, यात्र‍ियों का बचेगा इतना समय


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से ट्रेनों (Trains) की स्‍पीड बढ़ाने और रेलवे ट्रेक को ज्‍यादा से ज्‍यादा दुरूस्‍त करने का काम लगातार क‍िया जा रहा है. रेलवे ट्रेकों का व‍िद्युत्‍तीकरण (Rail Track Electrification) करने से लेकर स‍िंगल रूट को डबल करने का काम भी क‍िया जा रहा है. इससे यात्र‍ियों का आवागमन सुगम और सुरक्ष‍ित होने के साथ-साथ आरामदायक भी बनाया जा रहा है. इसी द‍िशा में काम करते हुए अब उत्‍तर पश्‍चिम रेलवे (North Western Railway) ने अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (Ajmer-Jabalpur Dayodaya Express) की स्‍पीड में बढ़ोत्‍तरी की है. इस वजह से ट्रेन की संचालन अवध‍ि में आंश‍िक बदलाव भी क‍िया जा रहा है.

इस ट्रेन में परिवर्तन के कारण ट्रेन संख्‍या 15231, बरौनी-गोंदिया रेलसेवा का कटनी जं. पर दिनांक 20.08.2022 से आगमन 06.40 एवं प्रस्थान 06.50 तथा ट्रेन सं. 18233, इन्दौर-बिलासपुर रेलसेवा का कटनी साउथ स्टेशन पर दिनांक 20.08.2022 से आगमन 06.50 एवं प्रस्थान 06.55 बजे होगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: ब‍िहार-MP, छत्‍तीसगढ़ और महाराष्‍ट्र रूट की इस ट्रेन में रेलवे करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जानें सबकुछ 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण के मुताब‍िक जोनल रेलवे की ओर से ट्रेन सं. 12182 अजमेर-जबलपुर, दयोदय एक्सप्रेस (Ajmer-Jabalpur Dayodaya Express) की गति में दिनांक 20.08.22 से बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन से पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के स्टेशनों पर रेल सेवा के संचालन समय में दिनांक 20.08.22 से आशिंक परिवर्तन किया जा रहा है.

ट्रेन सं.12182, अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 20.08.22 से अजमेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे के स्थान पर 15 मिनट पूर्व 08.30 बजे पहुंचेगी. द‍िनांक 20.08.22 से पश्चिम मध्य रेलवे के बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगोली, बीना मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा एवं सिहोरा रोड स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा.

Tags: Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks