Indian Railways: यूपी के इन रूट पर अनर‍िजर्व ट्रेनों में हो रहा बदलाव, कब-कहां से चलेंगी, कहां रुकेंगी, जानें सबकुछ


नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल सेक्‍शन (Pilibhit-Shahjahanpur rail section) पर गेज बदलाव क‍िया जा रहा है. इस कारण से कई अनारक्ष‍ित स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को ठहराव एवं समयानुसार पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खंड के आमान परिवर्तन के उपरान्त इस बड़ी लाइन पर 02 जुलाई से गाड़ियों का संचलन निम्‍नानुसार ठहराव एवं समयानुसार किया जाएगा:-

Indian Railways: कैफ‍ियत एक्‍सप्रेस का अगस्‍त से बदलने जा रहा ट्रेन रूट, इन स्‍टेशनों पर म‍िलेगा ठहराव, जानें सबकुछ 

-05395 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जं. से 16.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 16.25 बजे, पौटा हाल्ट से 16.32 बजे, भोपतपुरा से 16.42 बजे, शेरगंज हाल्ट से 16.51 बजे, बीसलपुर से 17.22 बजे, मिघौना हाल्ट से 17.29 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 17.35 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 17.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 17.46 बजे, निगोही से 17.56 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 18.04 बजे, अरेली हाल्ट से 18.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 18.16 बजे तथा शहबाजनगर से 18.26 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 18.50 बजे पहुंचेगी.

वहीं, 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 07.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 07.19 बजे, अरेली हाल्ट से 07.25 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 07.31 बजे, निगोही से 07.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 07.49 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 07.55 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 08.00 बजे, मिघौरा हाल्ट से 08.06 बजे, बीसलपुर से 08.20 बजे, शेरगंज हाल्ट से 08.30 बजे, भोपतपुरा से 08.40 बजे, पौटा हाल्ट से 08.49 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 08.56 बजे छूटकर पीलीभीत 09.35 बजे पहुंचेगी.

-05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जं. से 07.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 07.25 बजे पौटा हाल्ट से 07.32 बजे, भोपतपुरा से 07.42 बजे, शेरगंज हाल्ट से 07.51 बजे, बीसलपुर से 08.20 बजे, मिघौना हाल्ट से 08.27 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 08.33 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 08.38 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 08.44 बजे, निगोही से 08.54 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 09.02 बजे, अरेली हाल्ट से 09.08 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 09.14 बजे तथा शहबाजनगर से 09.30 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 09.50 बजे पहुंचेगी.

वहीं, 05382 शाहजहाँपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 16.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 16.19 बजे, अरेली हाल्ट से 16.25 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 16.31 बजे, निगोही से 16.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 16.49 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 16.55 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 17.00 बजे, मिघौना हाल्ट से 17.06 बजे, बीसलपुर से 17.22 बजे, शेरगंज हाल्ट से 17.32 बजे, भोपतपुरा से 17.43 बजे, पौटा हाल्ट से 17.52 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 17.59 बजे छूटकर पीलीभीत 18.35 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North east railway, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks