Indian Railways: बेंगलुरु, मैसूर जाने वाली इन ट्रेनों में रेलवे ने क‍िया ये बड़ा फेरबदल, सफर शुरू करने से पहले जान लें पूरी ड‍िटेल


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) की ओर से लोंडा जंक्शन-मिराज रेलखण्ड के बीच रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से जोनल रेलवे (Railways) की ओर से नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक (Non-Interlocking Block) लिया जा रहा है ज‍िसकी वजह से इस रूट पर संचाल‍ित होने वाली ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इसको लेकर उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) के अधीनस्‍थ चलने वाली आठ ट्रेनों का रूट डायवर्ट क‍िया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने दक्ष‍िण भारत के इन राज्‍यों की ट्रेनों में क‍िया ये बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी खबर 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से लोंडा जंक्शन-मिराज रेलखण्ड के बीच रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से अजमेर और जोधपुर से बेंगलुरु और मैसूर के ल‍िए संचाल‍ित होने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इन सभी ट्रेनों को न‍िम्‍नानुसार डायवर्ट रूट से पर‍िचाल‍ित क‍िया जाएगा :-

इन ट्रेनों को रूट रहेगा डायवर्ट
1. ट्रेन संख्या 16507, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा जो दिनांक 23.04.22, 28.04.22 एवं 30.04.22 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, कराड, सांगली, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, लोंडा, धारवाड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग-हुब्बली होकर संचालित होगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने यूपी-ब‍िहार, बंगाल, गुजरात व असम की दर्जनों ट्रेनों का बदला रूट और टाइमटेबल, चेक करें ड‍िटेल 

2. ट्रेन संख्या 16508, बेंगलुरु-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.04.22, 27.04.22 एवं 02.05.22 को बेंगलुरू से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, घटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड़, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुब्बली-गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी.

3. ट्रेन संख्या 16209, अजमेर-मैसूर रेलसेवा जो दिनांक 24.04.22, 29.04.22 एवं 01.05.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, कराड, सांगली, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, लोंडा, धारवाड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग-हुब्बली होकर संचालित होगी.

4. ट्रेन संख्या 16210, मैसूर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.04.22, 28.04.22 एवं 03.05.22 को मैसूर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, घटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड़, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुब्बली-गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी.

5. ट्रेन संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा जो दिनांक 27.04.22 एवं 04.05.22 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, मिराज, बेलगावि, लोंडा, धारवाड़, हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट- गदग होकर संचालित होगी.

6. ट्रेन संख्या 16534, बेंगलुरु-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 24.04.22 एवं 01.05.22 को बेंगलुरू से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग हुब्बली, धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, मिराज, सतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी-शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी.

7. ट्रेन संख्या 16531, अजमेर-बेंगलुरु रेलसेवा जो दिनांक 25.04.22 एवं 02.05.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग सतारा, कराड, सांगली, मिराज, घटप्रभा, लोंडा, धारवाड, हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-शोलापुर-होटगी-विजयपुरा-बगलकोट-गदग होकर संचालित होगी.

8. ट्रेन संख्या 16532, बेंगलुरु-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 29.04.22 को बेंगलुरू से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग हुब्बली, धारवाड़, लोंडा, बेलगावि, मिराज, सांगली, कराड, संतारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गदग-बगलकोट-विजयपुरा-होटगी- शोलापुर-पुणे होकर संचालित होगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains, Trains affected

image Source

Enable Notifications OK No thanks