Indian Railways: रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम, MP-गुजरात, महाराष्‍ट्र और ब‍िहार की इन ट्रेनों में म‍िलेगी कंफर्म ट‍िकट, पढ़ें पूरी खबर


नई द‍िल्‍ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Indian Railways) ने 4 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोचो (Coaches) की बढ़ोत्‍तरी करने का फैसला किया है. यह कोच मौजूदा समय में संचालित ट्रेनों (Trains) में जोड़े जा रहे हैं. यह ट्रेनें खास तौर पर दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और ब‍िहार राज्यों के बीच संचालित की जा रही हैं. इन ट्रेनों में कोचों की बढ़ोत्तरी होने से यात्रियों को इनमें ज्यादा बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी. साथ ही उनका रेल सफर और भी आसान बनेगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, MP-गुजरात, महाराष्‍ट्र के खास शहरों की इन ट्रेनों में हो रहा बड़ा बदलाव, म‍िलेगा ये फायदा, जानें सबकुछ

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक ट्रेनों में यात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस, ओखा-जयपुर-ओखा, पोरबन्दर-मुज्जफरपुर-पोरबन्दर एवं पोरबन्दर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबन्दर ट्रेनों के कोचो में अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार होगी:-

1. ट्रेन संख्या 22965/22966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.04.22 से 27.05.22 तक तथा भगत की कोठी से दिनांक 02.04.22 से 28.05.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है.

2. ट्रेन संख्या 19573/19574, ओखा-जयपुर-ओखा रेलसेवा में ओखा से दिनांक 04.04.22 से 30.05.22 तक तथा जयपुर से दिनांक 05.04.22 से 31.05.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है.

3. ट्रेन संख्या 20937/20938, पोरबन्दर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबन्दर रेलसेवा में पोरबन्दर से दिनांक 02.04.22 से 31.05.22 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 04.04.22 से 02.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है.

4. ट्रेन संख्या 19269/19270, पोरबन्दर-मुज्जफरपुर-पोरबन्दर रेलसेवा में पोरबन्दर से दिनांक 01.04.22 से 27.05.22 तक तथा मुज्जफरपुर से दिनांक 04.04.22 से 30.05.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks