Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, गुजरात जाने वाले 41 ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया 31 मई तक कैंस‍िल/डायवर्ट, देखें पूरी ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. पश्‍च‍िम रेलवे (Western Railway) की ओर से महेसाना-अहमदाबाद रेल सेक्‍शन (Mahesana-Ahmedabad rail section) पर रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इसके चलते जगुदन-अम्बियासन-डांगरवा स्टेशनों के बीच ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक ल‍ेने का फैसला कि‍या है. इसकी वजह से महेसाना-अहमदाबाद रेल रूट पर 31 मई तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

इस कार्य की वजह से उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत संचाल‍ित 41 ट्रेनें प्रभाव‍ित रहेंगी. यह सभी ट्रेनें राजस्‍थान, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, मध्‍यप्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, जम्‍मू, ह‍िमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्‍ट्र, ओड‍िसा, कर्नाटक और गुजरात आद‍ि राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए संचाल‍ित होती हैं. रेलवे की ओर से छह ट्रेनों को 31 मई तक कैंस‍िल रखने का भी न‍िर्णय ल‍िया है.

महेसाना-अहमदाबाद रेल सेक्‍शन पर 31 मई तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

महेसाना-अहमदाबाद रेल सेक्‍शन पर 31 मई तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

Indian Railways: चैन्‍नई के रामेश्‍वरम समेत ये पांच रेलवे स्‍टेशन बनेंगे वर्ल्‍ड क्‍लास, PM मोदी आज रखेंगे आधारश‍िला

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे क महेसाना-अहमदाबाद रेलखण्ड पर स्थित जगुदन-अम्बियासन-डांगरवा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 06 रेलसेवाएं रद्द रहेंगी और 35 रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

अहमदाबाद रूट पर 41 र्टेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

अहमदाबाद रूट पर 41 र्टेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

यह ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल (प्रारंभ‍िक स्‍टेशन)
-14822 साबरमती-जोधपुर 31.05.22 को रद्द रहेगी.

-14821 जोधपुर-साबरमती को 30.05.22 को रद्द रहेगी.

-14820 साबरमती-भगत की कोठी को 30.05.22 व 31.05.22 को रद्द रहेगी.

-14819 भगत की कोठी-साबरमती को 30.05.22 को रद्द रहेगी.

-14804 साबरमती-जोधपुर को 27.05.22 से 30.05.22 तक रद्द क‍िया गया है.

-14803 जोधपुर-साबरमती को 26.05.22 से 30.05.22 तक रद्द क‍िया गया है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks