Indian Railways: छुट्ट‍ियां मनाने हैदराबाद जाने वाले यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, कल से चलेगी ये वीकली समर स्‍पेशल सुपर फास्‍ट ट्रेन


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए गर्म‍ियों की छुट्ट‍ियों में ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे द्वारा हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (13 ट्रिप) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (weekly summer special train) का संचालन किया जाएगा.

इस वीकली सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन (superfast special train) के संचालन से यात्र‍ियों को हैदराबाद जाने वाले यात्र‍ियों के साथ-साथ राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश और महाराष्‍ट्र के खास शहरों अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड एवं निजामाबाद का आवागमन भी आसान हो सकेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01.04.22 से 24.06.22 तक (13 ट्रिप) हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार 20.20 बजे रवाना होकर रविवार 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: अहमदाबाद रूट की ये ट्रेनें कल से भरेंगी फर्राटा, इतने समय पहले गंतव्‍य पर पहुंचेंगे यात्री

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.04.22 से 26.06.22 तक (13 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार 01.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण एवं पावरकार श्रेणी कोच होंगे.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks